Hindi

Year Ender 2023: 10 आलिशान शादियां जो इस साल की बनी Bigg News

Hindi

500 करोड़ की शादी

 कार डीलरशिप बिजनेस जुड़ी मैडेलाइन ब्रॉकवे अपने बॉयफ्रेंड जैकब लाग्रोन से दिसंबर में पेरिस में शादी कीं। इस शादी में 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए। जो सदी की सबसे महंगी शादी है।

Image credits: Instagram
Hindi

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

24 सितंबर परिणीति चोपड़ा ने 'आप' नेता राघव चड्ढा को उदयपुर के ताज पैलेस में अपना जीवनसाथी बना लिया। इन दोनों की शादी में भी काफी पैसे खर्च किए गए।

Image credits: Social Media
Hindi

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फेरे लिए। इनकी शादी में भी काफी पैसे खर्च किए गए। कियारा का लहंगा काफी चर्चा में रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी शेट्टी

23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने सात फेरे लिए। इनकी शादी भी काफी भव्य हुई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी

फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड और राजनेता फहाद अहमद के साथ 16 फरवरी को शादी की। हालांकि इनकी शादी काफी सिंपल तरीके से की गई।

Image credits: social media
Hindi

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम

एक्टर रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम के साथ 29 नवंबर को मणिपुर में पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ शादी की। 

Image credits: google
Hindi

विधि पोपले और हृदेश सैनानी की शादी

यूएई और भारत में ज्वेलरी कारोबारी दिलीप पोपली ने अपनी बेटी विधि पोपले की शादी को भव्य बना दिया।स्पेशल बोइंग 747 विमान में विधि पोपले और हृदेश सैनानी एक दूसरे का हाथ थामा।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीजेता डे और माइकल की शादी

बिग बॉस 16 फेम श्रीजेता डे भी इस साल शादी के बंधन में बंधीं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग 1 जुलाई को शादी की थी।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

कार्तिका नायर और रोहित मेनन की शादी

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कार्तिका नायर नंवबर 2023 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहित मेनन से शादी कर ली। इनकी शादी में साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा बग्गा और रेस्टी कंबोज की शादी

टीवी एक्ट्रेस नेहा बग्गा ने अपने बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज संग सात फेरे लिए हैं। कपल ने 12 नवंबर को शिमला में बेहद सिंपल तरीके से शादी की थी।

Image credits: Instagram

सर्दियों में पहने कश्मीरी स्टाइल वेलवेट सूट, 1K में रीक्रिएट करें लुक

Ambedkar Death Anniversary: बाबासाहब के 10 अनमोल वचन है प्रेरणास्रोत

'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर रेखा की साड़ी लुक्स ने लूटी महफिल

Winter में बेबी स्किन की है चाहत, तो इस्तेमाल में लाए ये 7 प्रोडक्ट