Hindi

GOLD ब्रा फ्लॉन्ट करने वाली सुहानी पारेख का देखें यूनिक ज्वेलरी डिजाइन

Hindi

सुहानी पारेख की ज्वेलरी कमाल की

सुहानी पारेख मिशो डिजाइन की फाउंडर हैं। वो काफी यूनिक ज्वेलरी डिजाइन करती हैं। मलाइका अरोड़ा के गले का चेन और ईयरिंग देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेलेब्स की पसंद हैं इनकी ज्वेलरी

सुहानी पारेख की ज्वेलरी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सेलेब्स कैरी करते हैं। जो उनके लुक में चार-चांद लगाने काम करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फाइन आर्ट्स में की स्टडी

लंदन में गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट्स स्टडी कंप्लीट करने वाली सुहानी पारेख स्कल्पचर पर पहले काम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

सुहानी को ऐसे आया आइडिया

सुहानी एक इंटरव्यू में बताया कि वो स्कल्पचर पर काम करते-करते उसे पहनने का आइडिया आया। उनकी ज्वेलरी मूर्तिकला पर केंद्रीत होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी गोल्ड ज्वेलरी बनाती हैं

सुहानी गोल्ड की हैवी ज्वेलरी डिजाइन करती हैं। वो कुछ इस तरह इसे बनाती है कि कोई भी जब इसे पहने तो उस पर से नजर ना हटें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड चूड़ी के क्या कहने

अलग-अलग शेप में सुहानी गोल्ड की चूड़ियां डिजाइन करती हैं। जिसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड के ब्रा

सुहानी के कलेक्शन में गोल्ड से बने ब्रा डिजाइन को काफी अहमियत दी जाती है। मॉडल के कानों की ईयरिंग और कमरधनी का भी कोई जवाब नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूनिक चेन और ईयरिंग

सुहानी काफी यूनिक चेन और ईयरिंग बनाती हैं। जो हर आउटफिट पर निखकर कर सामने आता है। जैसा की इस सेलेब्स के गले में पहने चेन और ईयरिंग को देखकर कह सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यूनिक डिजाइन वाला ईयरिंग

गोल्ड और व्हाइट स्टोन से बने गोल्ड ईयरिंग पर जाकर निगाहें ठहर गई ना। सुहानी कुछ इस तरह के डिजाइन बनाने के लिए पहचानी जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट गोल्ड का कमाल

मॉडल के पहने ज्वेलरी लुक काफी शानदार है। व्हाइट गोल्ड से सुहानी ने कमाल के आभूषण बनाए हैं। घुमावदार ईयरिंग जो हर आउटफिट के लिए परफेक्ट है। गले का चेन भी काफी यूनिक है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट

ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ गोल्ड हैवी चेन, ईयरिंग और ब्रेसलेट का कंबीनेशन काफी कातिलाना है। महफिल में अगर इस लुक में पहुंचती हैं तो किसी की भी नजर नहीं हटेगी आप से। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक आउटफिट के साथ चेन

सुहानी पारेख ब्लैक कलर के शर्ट के साथ टू लेयर चेन पहन रखा है। लॉकेट का डिजाइन काफी यूनिक है। ब्रेसलेट और रिंग की भी डिजाइन काफी अच्छी है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूनिक ईयरिंग

मॉडल की ईयरिंग है ना कमाल की। सुहानी ने इसे एक अलग ही लुक दिया है। हालांकि इस तरह की ईयरिंग खरीदने के लिए काफी जेब खाली करनी पड़ सकती है।

Image credits: Instagram

कौन हैं ईशा अंबानी की स्टाइलिस्ट एमी पटेल? 1 लुक को लेती है इतना चार्ज

Pranutan की खूबसूरती के टक्कर में नहीं है कोई, देखें-ग्लैमसर PHOTOS

आप भी ट्राई कर सकती हैं KKBKKJ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के ये 10 लुक्स

chand mubarak 2023: ईद के चांद की अपनों को दें मुबारकबाद