सुहानी पारेख मिशो डिजाइन की फाउंडर हैं। वो काफी यूनिक ज्वेलरी डिजाइन करती हैं। मलाइका अरोड़ा के गले का चेन और ईयरिंग देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
सुहानी पारेख की ज्वेलरी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सेलेब्स कैरी करते हैं। जो उनके लुक में चार-चांद लगाने काम करती है।
लंदन में गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट्स स्टडी कंप्लीट करने वाली सुहानी पारेख स्कल्पचर पर पहले काम किया।
सुहानी एक इंटरव्यू में बताया कि वो स्कल्पचर पर काम करते-करते उसे पहनने का आइडिया आया। उनकी ज्वेलरी मूर्तिकला पर केंद्रीत होती है।
सुहानी गोल्ड की हैवी ज्वेलरी डिजाइन करती हैं। वो कुछ इस तरह इसे बनाती है कि कोई भी जब इसे पहने तो उस पर से नजर ना हटें।
अलग-अलग शेप में सुहानी गोल्ड की चूड़ियां डिजाइन करती हैं। जिसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
सुहानी के कलेक्शन में गोल्ड से बने ब्रा डिजाइन को काफी अहमियत दी जाती है। मॉडल के कानों की ईयरिंग और कमरधनी का भी कोई जवाब नहीं है।
सुहानी काफी यूनिक चेन और ईयरिंग बनाती हैं। जो हर आउटफिट पर निखकर कर सामने आता है। जैसा की इस सेलेब्स के गले में पहने चेन और ईयरिंग को देखकर कह सकते हैं।
गोल्ड और व्हाइट स्टोन से बने गोल्ड ईयरिंग पर जाकर निगाहें ठहर गई ना। सुहानी कुछ इस तरह के डिजाइन बनाने के लिए पहचानी जाती हैं।
मॉडल के पहने ज्वेलरी लुक काफी शानदार है। व्हाइट गोल्ड से सुहानी ने कमाल के आभूषण बनाए हैं। घुमावदार ईयरिंग जो हर आउटफिट के लिए परफेक्ट है। गले का चेन भी काफी यूनिक है।
ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ गोल्ड हैवी चेन, ईयरिंग और ब्रेसलेट का कंबीनेशन काफी कातिलाना है। महफिल में अगर इस लुक में पहुंचती हैं तो किसी की भी नजर नहीं हटेगी आप से।
सुहानी पारेख ब्लैक कलर के शर्ट के साथ टू लेयर चेन पहन रखा है। लॉकेट का डिजाइन काफी यूनिक है। ब्रेसलेट और रिंग की भी डिजाइन काफी अच्छी है।
मॉडल की ईयरिंग है ना कमाल की। सुहानी ने इसे एक अलग ही लुक दिया है। हालांकि इस तरह की ईयरिंग खरीदने के लिए काफी जेब खाली करनी पड़ सकती है।