Hindi

पहली कमाई से खरीदें Gold Rope Chain, पर्सनालिटी में लगेगा चार-चांद

Hindi

हैवी गोल्ड रोप चेन डिजाइन

22 कैरेट में दो तोला में इस तरह का चेन आप ले सकते हैं। इस चेन डिजाइन को मेल और फिमेल दोनों पहन सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

18 कैरेट रोप गोल्ड चेन डिजाइन

22 कैरेट का गोल्ड महंगा होता है। लेकिन आप 18 कैरेट का गोल्ड चेन ले सकती हैं। एक तोला में इस तरह का गोल्ड चेन डिजाइन आ जाएगा। सूट और साड़ी पर आप इसे रेगुलर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर वाले गोल्ड चेन डिजाइन

अगर आपका बजट अलाउ करता है तो फिर लेयर वाला रोप गोल्ड चेन ले सकती हैं। इस तरह के चेन आप ओकेजनली पहन सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड चेन डिजाइन

अगर आप ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करती हैं। तो इस तरह के चेन कैरी कर सकती है। यह आपके पर्सनालिटी में एक अलग औरा जोड़ने का काम करेगा। हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब खाली करनी होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हुक स्टाइल गोल्ड चेन

गोल्ड रोप चेन में एक डिजाइन यह भी आता है। इसमें गोल्ड को घुमाने की बजाय हुक से हुक जोड़कर बनाया जाता है। जो काफी खूबसूरत लगता है। 50 हजार के अंदर इस तरह के गोल्ड चेन आ जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड चेन पहनते वक्त सावधानी बरते

गोल्ड चेन पहनते वक्त थोड़ी सावधानी रखिएगा। आप वैसे गोल्ड चेन खरीदिएगा जिसका हुक मजबूत हो। क्योंकि अगर वो कमजोर होगा तो कभी भी टूट कर सकता है और आपका हैवी नुकसान होगा।

Image credits: pinterest

पगफेरे की रस्म में बिटिया लगेगी ज्यादा सुंदर, चुनें रश्मिका से 6 सूट

V-Neck Blouse Designs आपको देंगे ग्लैमरस + स्टाइलिश लुक

अगर आप भी पहनती हैं ब्लैक ड्रेस, तो जान लीजिए कैसा है आपका चरित्र

फेवीकोल सा मजबूत रहेगा जोड़ ! मंगलसूत्र+चेन संग पहनें 8 Gold Locket