Hindi

40+ बहू का घर में बजेगा डंका, जब पहनेंगी Gul Panag की तरह 10 साड़ी-सूट

Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी

गुल पनाग ग्रीन प्लेन साड़ी जिसके बॉडर पर गोल्ड वर्क किया गया है काफी प्यारी लग रही है। घर हो या फिर बाहर इस तरह के साड़ी को आसानी से कैरी महिलाएं कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

येलो पिंक साड़ी

गुल पनाग को देखकर समझ सकते हैं कि येलो-पिंक साड़ी में वो कितनी कंफर्टेबल लग रही हैं। घर की छत पर वो इस लुक में चाय की चुस्की ले रही हैं। 

Image credits: gul panag Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

44 साल की गुल पनाग की यह साड़ी वाकई बेहद खूबसूरत है। शिफॉन की साड़ी पर फूलों की डिजाइन बनाई गई है। घर हो या फिर बाहर कहीं भी इस तरह की साड़ी कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: gul panag Instagram
Hindi

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी

गुल पनाग ब्लैक कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर रेश्मी धागों से कढ़ाई किया गया है। इस तरह का साड़ी भी आप घर पर आराम से पहन सकती हैं। जो देखने में स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

पटियाला सूट

फुल स्लीव्स पटियाला सूट में गुल पनाग सिंपल सोबर लुक दे रही हैं। घर में इस तरह का सूट काफी कंफर्टेबल होता है।

Image credits: gul panag Instagram
Hindi

लॉन्ग स्ट्रेट सूट विथ पैंट

गुल पनाग इस सूट पर में बहुत प्यारी लग रही हैं। कॉटन के कपड़े से बना यह सूट पहनने में काफी आरामदायक होता है। 

Image credits: gul panag Instagram
Hindi

पिंक सूट

घर में किसी पर्व त्योहार के लिए गुल पनगा का यह पिंक सूट बेहतरीन ऑप्शन है। इस तरह के सूट के साथ आप बड़ी सी ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: gul panag Instagram
Hindi

जींस विथ कुर्ता

अगर आप घर में फ्यूजन लुक में खुद को देखना पसंद करना चाहती हैं तो फिर गुल की तरह कुर्ता के साथ जींस कैरी कर सकती हैं। उपर से दुपट्टा लेना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन दुपट्टा विथ रेड कुर्ता पजामा

रेड कुर्ता और चूड़ीदार पजामा के साथ गुल का ग्रीन दुपट्टा काफी प्यारा लुक दे रहा है। आप भी इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ये थोड़ा पंजाबी टच आपके लुक में देगा।

Image credits: gul panag Instagram

हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे इंजीनियर्स पर बनें ये 10 मीम्स

सूट-बूट से लेकर कुर्ता-पजामा तक, ये हैं पीएम मोदी के 13 कूल लुक

जिम-शिम छोड़ आज से करने लगे गरबा, जानें 8 धांसू फायदे

डेट पर पति को करना है मदहोश,तो प्रियंका चोपड़ा के 10 ड्रेस से लें IDEA