आईशैडो फैल गया या आईलाइनर बिगड़ गया? घबराएं नहीं करें ये 5 Hacks
Other Lifestyle Oct 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
आई मेकअप सुधारने के हैक्स
बिगड़ा हुआ आई मेकअप सही करने के लिए आप कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं। जिससे आपका मेकअप फ्रेश और सही दिखेगा। यहां जानें सबसे आसान हैक्स।
Image credits: social media
Hindi
कंसीलर और फाउंडेशन से टच-अप
अगर आईशैडो या आईलाइनर साफ करते समय स्किन पर धब्बे आ गए हैं, तो थोड़ा सा कंसीलर लगाएं। इसे उंगली या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करके थोड़ा फाउंडेशन या पाउडर लगाकर सेट करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्मोकी लुक में बदलें:
अगर आपका आईलाइनर फैल गया है, तो उसे हटाने की बजाय एक स्मज ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्लेंड करके स्मोकी आई लुक दें, जो फैशन में भी है और इसे साफ दिखने की जरूरत नहीं होगी।
Image credits: social media
Hindi
मस्कारा सूखने के बाद हटाएं
मस्कारा फैल गया है तो तुरंत न पोंछें। पहले इसे सूखने दें और फिर एक साफ स्पूली ब्रश या कॉटन बड से इसे हटा दें। इससे मस्कारा आसानी से साफ हो जाएगा और मेकअप खराब नहीं होगा।
Image credits: pexels
Hindi
ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन ऑयली है या मेकअप फैल गया है, तो ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। यह अतिरिक्त ऑयल को सोख लेगा और आपकी स्किन को फ्रेश लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
शिमरी आईशैडो से सुधारें
अगर आपका आईशैडो सही से ब्लेंड नहीं हुआ है, तो हल्का सा शिमरी आईशैडो लगाएं। इसे पलकों के बीच में या क्रीज पर लगाकर लुक को बेहतर बनाएं।