Hindi

आईशैडो फैल गया या आईलाइनर बिगड़ गया? घबराएं नहीं करें ये 5 Hacks

Hindi

आई मेकअप सुधारने के हैक्स

बिगड़ा हुआ आई मेकअप सही करने के लिए आप कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं। जिससे आपका मेकअप फ्रेश और सही दिखेगा। यहां जानें सबसे आसान हैक्स।

Image credits: social media
Hindi

कंसीलर और फाउंडेशन से टच-अप

अगर आईशैडो या आईलाइनर साफ करते समय स्किन पर धब्बे आ गए हैं, तो थोड़ा सा कंसीलर लगाएं। इसे उंगली या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करके थोड़ा फाउंडेशन या पाउडर लगाकर सेट करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्मोकी लुक में बदलें:

अगर आपका आईलाइनर फैल गया है, तो उसे हटाने की बजाय एक स्मज ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्लेंड करके स्मोकी आई लुक दें, जो फैशन में भी है और इसे साफ दिखने की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: social media
Hindi

मस्कारा सूखने के बाद हटाएं

मस्कारा फैल गया है तो तुरंत न पोंछें। पहले इसे सूखने दें और फिर एक साफ स्पूली ब्रश या कॉटन बड से इसे हटा दें। इससे मस्कारा आसानी से साफ हो जाएगा और मेकअप खराब नहीं होगा।

Image credits: pexels
Hindi

ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली है या मेकअप फैल गया है, तो ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। यह अतिरिक्त ऑयल को सोख लेगा और आपकी स्किन को फ्रेश लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

शिमरी आईशैडो से सुधारें

अगर आपका आईशैडो सही से ब्लेंड नहीं हुआ है, तो हल्का सा शिमरी आईशैडो लगाएं। इसे पलकों के बीच में या क्रीज पर लगाकर लुक को बेहतर बनाएं।

Image credits: social media

करवा चौथ पर महारानी वाले ठाठ ! साड़ी संग चुनें प्रीता जैसे 8 नेकलेस

59 की उम्र में 30 वाली अदाएं! तारीफ सुन शर्मा गईं नीता अंबानी

Nyra Banerjee के 8 सेसी ब्लाउज डिजाइन, गरबा नाइट में कर देंगे गजब

गले की जगह हाथों पर सजाएं सुहाग ! देखें Mangalsutra Bracelet Design