करवा चौथ पर महारानी वाले ठाठ ! साड़ी संग चुनें प्रीता जैसे 8 नेकलेस
Other Lifestyle Oct 06 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
श्रद्धा आर्या जूलरी कलेक्शन
श्रद्धा आर्या टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फैंस उनकी एक्टिंग से ज्यादा स्टाइल पर दिलचस्पी रहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का नेकलेस कलेक्शन लाये हैं जो आप करवाचौथ पर चुनें।
Image credits: insta
Hindi
डबल लेयर सिल्वर नेकलेस
करवा चौथ पर गोल्डन आउटफिट पहन रही हैं तो मैचिंग जूलरी की बजाय श्रद्धा आर्या की तरह सिल्वर नेकलेस कैरी कर सकती हैं। ये आउटफिट के साथ फैशन इंहेंस करने में हेल्प करेगा।
Image credits: insta
Hindi
सिल्वर चोकर नेकलेस
वॉर्डरोब में सिल्वर चोकर नेकलेस जरूर होना चाहिए। आप इसे ब्लैक-व्हाइट साड़ी के अलावा कंट्रास्ट आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, 500 रुपए में अच्छ नेकलेस खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
जड़ाऊ नेकलेस
करवा चौथ पर लहंगा या फिर ट्रेडिशनल साड़ी पहन रही हैं तो रॉयल लुक के लिए जड़ाऊ नेकलेस से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये हैवी होने के साथ महारानी लुक देने में कम नहीं रखते।
Image credits: insta
Hindi
अनकट स्टोन हार
साटन सिल्क साड़ी के साथ देसी तड़का लगाते हुए श्रद्धा आर्या ने अनकट स्टोन नेकलेस कैरी किया है। ये फेस्टिवल से लेकर शादी तक में कैरी किये जा सकते हैं। बाजार में ऐसा सेट मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
स्टोन-रूबी नेकलेस
रूबी नेकलेस कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप भी करवा चौथ पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा जैसा हर चुनें। एक्ट्रेस ने पफ स्लीव ब्लाउज से साथ इसे टीमअप किया है।
Image credits: insta
Hindi
पोल्की हार
अगर आप करवा चौथ पर सिंपल होकर भी अलग दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या सा पोल्की हार चुनें। बाजार में इस नेकलेस के कई डिजाइनर वैरायटी मिल जाएंगी।