Hindi

गले की जगह हाथों पर सजाएं सुहाग ! देखें Mangalsutra Bracelet Design

Hindi

मंगलसूत्र ब्रेसलेट

अगर आपको भी गले में मंगलसूत्र पहनना नहीं पसंद नहीं है तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए एक से बढ़कर एख मंगलसूत्र ब्रेसलेट की डिजाइन लेकर आए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट

गोल्ड चेन में काली मोतियों के साथ बड़ा से नग दिया गया है। जो हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ सुहाग के श्रृंगार को भी कायम रखेगा। आप इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन मंगलसूत्र ब्रेसलेट

काले मोतियों,गोल्ड और मोतियों के साथ बना ये ब्रेसलेट मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। अगर आप कही बाहर जा रही हैं और गले में नेकलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

जालीदार चेन-घुंघर और डायमंड के साथ तैयर ये मंगलसूत्र ब्रेसेलट सिंपल-सोबर लुक में चार-चांद लगा देगा। अगर आप वर्किंग वुमन हैं ये अच्छा विकल्प बन सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन

चिक फ्लावर डिजाइन में ये मंगलसूत्र स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप डेलिवियर जूलरी ढूंढ रही हैं तो ये ट्रेडिशन के साथ स्टाइल दोनों मेंनटेन करेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मंगलसूत्र ब्रेसलेट

डबल चेन पर ये सिंपल मंगलसूत्र ब्रेसलेट पार्टी वियर लुक के साथ प्यारा लगेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन गोल्ड-ड्यूप में ऐसे कई लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीवियर मंगलसूत्र ब्रेसलेट

वहीं हैवी स्टोन चाहिए तो पतली चेन पर आप जिक्रोन या मीनाकारी हैवी स्टोन चुन सकती हैं। ये डेलीवियर में नहीं पहना जा सकता हालांंकि आप पार्टी वियर के लिए इसे पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन फॉर वुमन

काले मोतियों के साथ ट्राइगंल शेप पर तैयार ये मंगलसूत्र डिजाइन हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही है। अगर आपकी कलाई मोटी है ये परफेक्ट लुक देने के लिए बढ़िया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर मंगलसूत्र ब्रेसलेट

काले और सोने के मोतियों के साथ तैयार ये डिजाइनर मंगलसूत्र ब्रेसलेट न्यूली ब्राइड करें। जहां हुक के साथ इसे जोड़ा गया है। आप सिंपल-सोबर ब्रेसलेट चाह रही हैं तो इस खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Nia Shrama के 7 Deep Neck Blouse, सुहागिनों को देंगे सेलिब्रिटी स्वैग

चेहरे से बरसेगा नूर, दिवाली पर गर्ल्स पहनें Palak Sindhwani सी 8 ड्रेस

खुश होकर गले लग जाएगी बीवी, करवा चौथ गिफ्ट करें 8 Gold Ring Design

बीवी का दिल खुशी से हो जाएगा गदगद! गिफ्ट करें 6 Dangler Earrings