Hindi

Nia Shrama के 7 Deep Neck Blouse, सुहागिनों को देंगे सेलिब्रिटी स्वैग

Hindi

ब्रालेट पैटर्न डीप नेक ब्लाउज

किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए इस तरह का बोल्ड ब्रालेट पैटर्न डीप नेक ब्लाउज परफेक्ट है। इसे आप मल्टीपल साड़ी या लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर करके बोल्ड लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagramNia shrama/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर डीप नेक ब्लाउज

ऑफ शोल्डर डीप नेक ब्लाउज डिजाइन में नेकलाइन को उभारने के लिए आप इस तरह का ब्‍लाउज तैयार करा सकती हैं। यह डिजाइन आपके ब्लाउज को एक शाही और आकर्षक लुक देगा।

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

ट्यूब पैटर्न डीप नेक ब्लाउज

छोटे ब्रेस्‍ट साइज वाली महिलाओं पर इस तरह की नेकलाइन बहुत अच्‍छी लगती है। क्वीन ऐनी नेकलाइन एक क्लासिक और रॉयल डिजाइन है जो किसी भी साड़ी के ब्लाउज़ में ऐलिगेंस जोड़ती है।

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

स्क्वायर डीप नेक ब्लाउज

अगर आपके पास शिफॉन की सिंपल साड़ी है तो आप उसके साथ ऐसा स्क्वायर डीप नेक ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। इससे आपको थोड़ा बोल्‍ड लुक मिलेगा। साथ ये आपको सेलिब्रिटी लुक देगा।

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

प्लंजिंग नेकलाइन आपके ब्‍लाउज को बहुत ही ग्‍लैमरस अंदाज देता है। इस तरह का ब्‍लाउज फ्लोई और लाइटवेट साड़ी के साथ बहुत ज्‍यादा अच्‍छे लगते है। आपको इसे जरूर आजमाना चाहिए।

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

इल्यूजन नेकलाइन ब्लाउज

इस डिजाइन में ब्लाउज की नेकलाइन पर एक ट्रांसपैरेंट या जालीदार कपड़ा लगाया जाता है, जो ब्‍लाउज को स्टनिंग लुक देता है। यह नेकलाइन आप किसी भी साड़ी के ब्‍लाउज के साथ रखवा सकती हैं। 

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

हॉल्टर डीप नेक पैटर्न ब्लाउज

आप स्लीव्स पर सीक्विन या स्टोन पैटर्न यूज कर ऐसा हॉल्टर डीप नेक पैटर्न ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत लगेगा। साथ ही ये आपको सबसे यूनिक बना देगा।

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

फुल स्‍लीव डीप नेक ब्‍लाउज

आजकल छोटी चोली और फुल स्‍लीव्‍ज डिजाइंस के साथ डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन वाला ब्‍लाउज काफी ट्रेंड कर रहा है। आप इसे करवाचौथ पर साड़ी और लहंगे किसी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image Credits: Nia shrama/instagram