अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आप नायरा बनर्जी की तरह ही नेट नेक वर्क ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको एकदम डिजाइनर लुक देगा।
Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi
रैप पैटर्न मिरर वर्क ब्लाउज
फिलहाल नवरात्रि में मिरर वर्क आउटफिट्स भी काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। ऐसे में आप बोल्ड लुक के लिए ऐसा रैप पैटर्न मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन बनवाकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi
मिडिल स्ट्रैप ट्यूब ब्लाउज
अगर आप अपने लुक को बोल्ड बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह के मिडिल स्ट्रैप ट्यूब ब्लाउज डिजाइन को लहंगा या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi
प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन
लहंगा या फिर साड़ी के साथ आप इस तरह का स्लीवलेस प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ऐसा पैटर्न आपके फिगर को अट्रैक्टिव बनाने का काम करेगा।
Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi
फुल एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज
अगर आपके बाजू हैवी हैं तो आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। सेमी स्लीव्स पैटर्न में फुल हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। जो कि इस ब्लाउज को खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi
नॉड चोली प्रिंटेड ब्लाउज
आप चाहें तो नायरा के इस नॉड चोली प्रिंटेड ब्लाउज लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज को आप इस फेस्टिव सीजन के साथ-साथ आगे भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi
जीरो नेक पर्ल वर्क ब्लाउज
आर्टिस्टिक पैटर्न में आप इस तरह का सेमी स्लीव वाला जीरो नेक पर्ल वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें लाइट वर्क लेकिन हैवी डिटेलिंग चुनेंगी तो लीक से हटकर लुक पाएंगी।