Hindi

Nyra Banerjee के 8 सेसी ब्लाउज डिजाइन, गरबा नाइट में कर देंगे गजब

Hindi

नेट नेक वर्क ब्लाउज

अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आप नायरा बनर्जी की तरह ही नेट नेक वर्क ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको एकदम डिजाइनर लुक देगा।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

रैप पैटर्न मिरर वर्क ब्लाउज

फिलहाल नवरात्रि में मिरर वर्क आउटफिट्स भी काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। ऐसे में आप बोल्ड लुक के लिए ऐसा रैप पैटर्न मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन बनवाकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

मिडिल स्ट्रैप ट्यूब ब्लाउज

अगर आप अपने लुक को बोल्ड बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह के मिडिल स्ट्रैप ट्यूब ब्लाउज डिजाइन को लहंगा या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगा या फिर साड़ी के साथ आप इस तरह का स्लीवलेस प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ऐसा पैटर्न आपके फिगर को अट्रैक्टिव बनाने का काम करेगा।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

फुल एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज

अगर आपके बाजू हैवी हैं तो आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। सेमी स्लीव्स पैटर्न में फुल हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। जो कि इस ब्लाउज को खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

नॉड चोली प्रिंटेड ब्लाउज

आप चाहें तो नायरा के इस नॉड चोली प्रिंटेड ब्लाउज लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज को आप इस फेस्टिव सीजन के साथ-साथ आगे भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

जीरो नेक पर्ल वर्क ब्लाउज

आर्टिस्टिक पैटर्न में आप इस तरह का सेमी स्लीव वाला जीरो नेक पर्ल वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें लाइट वर्क लेकिन हैवी डिटेलिंग चुनेंगी तो लीक से हटकर लुक पाएंगी।

Image credits: nyra banerjee/instagram

गले की जगह हाथों पर सजाएं सुहाग ! देखें Mangalsutra Bracelet Design

Nia Shrama के 7 Deep Neck Blouse, सुहागिनों को देंगे सेलिब्रिटी स्वैग

चेहरे से बरसेगा नूर, दिवाली पर गर्ल्स पहनें Palak Sindhwani सी 8 ड्रेस

खुश होकर गले लग जाएगी बीवी, करवा चौथ गिफ्ट करें 8 Gold Ring Design