Hindi

Hair Clips: कोरियन क्वीन दिखेंगी आप, बालों में लगाएं 7 यूनिक बो

Hindi

फ्लोरल बो क्लिप

लेस वॉल्यूम हेयर के लिए फ्लोरल लेस बो हेयर क्लिप परफेक्ट है। इसे लगाने के बाद ये बालों को बाउंसी दिखाता है और काफी स्टाइलिश लगता है। बाजार में 80-100रु तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

लेयर बो क्लिप विद पर्ल

ब्रोकेड फैब्रिक वाला ये टू लेयर बो पोनी टेल, ओपन हेयर और यहां तक जूड़े के साथ कमाल लगेगा। साथ में हैगिंग मोती एक्सेसरीज इसे खास बना रही है। ऑनलाइन 150रु तक इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कोरियन बो क्लिप

कोरियन बो हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है। ये नेटेड और सिल्क पर है, साथ में छोटी-छोटी हैगिंग बॉल्स लुक कंप्लीट कर रही हैं। आप भी ऐसा ही कुछ अपने लिए ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर बो क्लिप

लॉन्ग और शॉर्ट लेंथ बालों को स्टाइल+सुंदर बनाने के लिए डबल लेयर बो क्लिप लगाएं। नेट विद छोटे-छोटे फूल लगे हैं। आजकल यंग गर्ल्स को ये खूब पसंद आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी बो क्लिप

अगर आप नेट से हटकर एंब्रॉयडरी बो क्लिप चुनें, ये स्टाइल+फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ये ब्रेड और पोनी टेल दोनों के साथ कमाल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बो डिजाइन

शीर ब्लैक ट्यूल कलर में ये बो ड्रेस के साथ मैचिंग कर रहा है। साथ में छोटे-छोटे 3d फूल बने हुए हैं, जो और भी खूबसूरत लग रहे हैं। इसे डेली तो नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन के लिए चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग नेट बो डिजाइन

इसे फ्लोरल पर्ल बो वेल भी कहा जाता है। ये वेडिंग इवेंट-3D स्टाइल और मोती पर है। आप इसे गाउन साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन खूबसूरत हसीना लगेंगी।

Image credits: instagram

Dohar Design: सिंगल बेड के लिए 7 लाइटवेट दोहर डिजाइन जो देंगे सॉफ्ट कम्फर्ट

Almond Kajal Recipe: मिनटों में तैयार करें 100% नेचुरल बादाम का काजल

6 Hairstyle बनाकर बिटिया को सजाएं, जन्मदिन पर लगेगी क्यूटी नन्ही परी

क्लर्क लेडी भी ऑफिस में लगेगी बॉस! बनाएं 6 यूनिक हेयरस्टाइल