Hindi

हेयरस्टाइल को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Hindi

हेयरस्टाइल शब्द का आम यूज

आज के समय में हेयरस्टाइल शब्द आम बोलचाल का हिस्सा बन चुका है। सैलून जाना हो, शादी लुक चुनना हो या सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करना हो, हर जगह हम हेयरस्टाइल शब्द का इस्तेमाल करते हैं। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

हेयरस्टाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हेयरस्टाइल को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं? आइए जानते हैं इसके सही हिंदी शब्द, उनके अर्थ और इस्तेमाल।

Image credits: Asianet News
Hindi

हेयरस्टाइल का हिंदी शब्द क्या है?

हेयरस्टाइल का सबसे सामान्य और सही हिंदी शब्द है जैसे केश-सज्जा। मतलब केश यानि बाल और सज्जा का अर्थ सजाना, संवारना। इस तरह केश-सज्जा का अर्थ हुआ बालों को सजाने-संवारने की कला।

Image credits: pinterest
Hindi

हेयरस्टाइल के हिंदी नाम

हेयरस्टाइल को हिंदी में केश-सज्जा, केश-विन्यास या केश-श्रृंगार कहा जाता है। आज के दौर में भले ही हेयरस्टाइल ट्रेंडिंद हो, लेकिन हिंदी शब्द हमारी खूबसूरती और गहराई को दर्शाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल के हिंदी पर्यायवाची शब्द

हेयरस्टाइल के लिए हिंदी में कुछ और शब्द भी इस्तेमाल किए जाते हैं। केश-विन्यास बालों को ढंग से व्यवस्थित करना। केश-रचना खास मौके के लिए बालों की रचना या बनावट

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल के 2 और शब्द

इसके अलावा 2 और शब्द हैं। जैसे केश-संवार रोजमर्रा के बालों को संवारने की प्रक्रिया और केश-श्रृंगार पारंपरिक या शादी-ब्याह में की जाने वाली केश सजावट।

Image credits: instagram

न्यू ईयर गिफ्ट हैंपर, 5 बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते भी सुंदर भी

न्यू ईयर ग्लैम का फॉर्मूला, सान्या मल्होत्रा जैसे 7 मेकअप लुक

जुल्फों का जाल कमल के साथ ! 7 लोटस फ्लावर यूनिक हेयरस्टाइल

नए साल में टीचर का दिखेगा एलिगेंट लुक, पहनें 6 चेकर्ड साड़ी