न्यू ईयर गिफ्ट हैंपर, 5 बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते भी सुंदर भी
Other Lifestyle Dec 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
सेल्फ-केयर और पैंपर हैम्पर
न्यू ईयर के लिए सेल्फ-केयर हैम्पर सबसे ज्यादा बेस्ट गिफ्ट है। इस हैम्पर में फेस मास्क, लिप बाम, हैंड क्रीम, सेंटेड कैंडल और पर्सनल नोट लाएं। यह हैम्पर हर उम्र के लिए परफेक्ट है।
Image credits: freepik
Hindi
बजट जूलरी गिफ्ट हैम्पर
जूलरी हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रही है। न्यू ईयर पर कुछ यादगार देना चाहते हैं, तो बजट जूलरी हैम्पर शानदार ऑप्शन है। आजकल गोल्ड प्लेटेड और ऑक्सिडाइज्ड जूलरी का बहुत ट्रेंड है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीट और स्नैक्स डिलाइट हैम्पर
अगर आप कन्फ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट करें, तो मिठास वाला हैम्पर कभी गलत नहीं जाता। न्यू ईयर और मीठा कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। प्रीमियम चॉकलेट्स, कुकीज, ड्राय फ्रूट्स बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
एरोमा और वेलनेस हैम्पर
कुछ यूनिक और सुकून देने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, तो एरोमा और वेलनेस हैम्पर बेहतरीन रहेगा। यह गिफ्ट रिलैक्सेशन और पॉजिटिव एनर्जी का मैसेज देता है।
Image credits: pexels
Hindi
हर्बल टी हैंपर गिफ्ट
आप न्यू ईयर गिफ्ट के लिए एसेंशियल ऑयल रोल-ऑन, हर्बल टी, छोटा जर्नल, स्ट्रेस-रिलीफ बॉल और एक पॉजिटिव कोट कार्ड वाला एक हैंपर भी दे सकते हैं।