Hindi

न्यू ईयर गिफ्ट हैंपर, 5 बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते भी सुंदर भी

Hindi

सेल्फ-केयर और पैंपर हैम्पर

न्यू ईयर के लिए सेल्फ-केयर हैम्पर सबसे ज्यादा बेस्ट गिफ्ट है। इस हैम्पर में फेस मास्क, लिप बाम, हैंड क्रीम, सेंटेड कैंडल और पर्सनल नोट लाएं। यह हैम्पर हर उम्र के लिए परफेक्ट है।

Image credits: freepik
Hindi

बजट जूलरी गिफ्ट हैम्पर

जूलरी हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रही है। न्यू ईयर पर कुछ यादगार देना चाहते हैं, तो बजट जूलरी हैम्पर शानदार ऑप्शन है। आजकल गोल्ड प्लेटेड और ऑक्सिडाइज्ड जूलरी का बहुत ट्रेंड है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीट और स्नैक्स डिलाइट हैम्पर

अगर आप कन्फ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट करें, तो मिठास वाला हैम्पर कभी गलत नहीं जाता। न्यू ईयर और मीठा कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। प्रीमियम चॉकलेट्स, कुकीज, ड्राय फ्रूट्स बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

एरोमा और वेलनेस हैम्पर

कुछ यूनिक और सुकून देने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, तो एरोमा और वेलनेस हैम्पर बेहतरीन रहेगा। यह गिफ्ट रिलैक्सेशन और पॉजिटिव एनर्जी का मैसेज देता है।

Image credits: pexels
Hindi

हर्बल टी हैंपर गिफ्ट

आप न्यू ईयर गिफ्ट के लिए एसेंशियल ऑयल रोल-ऑन, हर्बल टी, छोटा जर्नल, स्ट्रेस-रिलीफ बॉल और एक पॉजिटिव कोट कार्ड वाला एक हैंपर भी दे सकते हैं।

Image credits: Getty

न्यू ईयर ग्लैम का फॉर्मूला, सान्या मल्होत्रा जैसे 7 मेकअप लुक

जुल्फों का जाल कमल के साथ ! 7 लोटस फ्लावर यूनिक हेयरस्टाइल

नए साल में टीचर का दिखेगा एलिगेंट लुक, पहनें 6 चेकर्ड साड़ी

ना गजरा, ना एक्सेसरीज, इन 6 Flower Hairstyle से मिलेगा इंस्टा-रेडी लुक