Hindi

सर्दी से पहले यूं करें रजाई की सफाई, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीन की जरूरत

Hindi

रजाई कंबल में से क्यों आती है बदबू

कई महीनों तक रजाई कंबल अलमारी में पड़े रहते है, जिसके कारण इसमें नमी और अजीब सी बदबू आने लगती है। लेकिन आप इस बदबू को बिना ड्राई क्लीनिंग के साफ कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

धूप में रखें रजाई कंबल

रजाई-कंबल के इस्तेमाल से पहले इन्हें धूप दिखाना बहुत जरूरी है। धूप में कुछ घंटे के लिए रजाई कंबल को फैला कर रख दें, इससे नमी और दुर्गंध दूर हो जाएगी।

Image credits: pexels
Hindi

डंडे से पीट कर निकालें धूल

रजाई कंबल में से धूल मिट्टी और डस्ट को निकालने के लिए आप एक मोटे डंडे से रजाई को पीटें, ऐसा करने से इसकी धूल बाहर निकलती है। आपके वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बेकिंग सोडा से दूर करें बदबू

रजाई में से अजीब सी सीलन या नैप्थलीन बॉल की बदबू आ रही है, तो आप इसे फैलाकर इसके ऊपर बेकिंग सोडा डाल दें। कुछ घंटे तक ऐसे ही रहने दें, फिर वैक्यूम क्लीनर की मदद से इसे साफ कर दें।

Image credits: pexels
Hindi

फैब्रिक क्लीनर का करें इस्तेमाल

मार्केट में कई सारे फैब्रिक फ्रेशनर आते हैं, जो बिना ड्राई क्लीनिंग के रजाई कंबल में से बदबू और डस्ट को निकाल देते हैं। आप फैब्रिक फ्रेशर्स स्प्रे रजाई के ऊपर स्प्रे कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

रजाई कंबल की खोली का करें इस्तेमाल

जब आप रजाई या कंबल का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए एक कवर जरूर लें, क्योंकि बिना कवर के यह ज्यादा गंदे हो जाते हैं और उन्हें बार-बार साफ करना पड़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

क्या वाशिंग मशीन में धो सकते हैं रजाई कंबल

अगर आपके रजाई या कंबल माइक्रोफाइबर या सिंथेटिक फैब्रिक के है, तो आप इसे वाशिंग मशीन में धो सकते हैं। इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और ठंडे पानी से धोएं।

Image Credits: pexels