बारीक एंब्रॉइडरी से सजी चोलीकट ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों पर परफेक्ट लगेगी। डीप नेक ब्लाउज को बैक से पूरी तरह कवर करते हुए फ्रंट से राउंड शेप दिया गया है। जो काफी यूनकि है।
रेड कलर की साड़ी पर फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी परफेक्ट लुक क्रिएट कर रहा है। नेकलाइन की बात करें तो ब्रेस्ट एरिया के नीचे से वी-शेप दिया गया है। अदाकारा बोल्ड लुक दे रही हैं।
वामिका ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज में छोटा सा स्लीव्स रखा गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।
हैवी एंब्रॉयडरी से सजे वी नेक ब्लाउज डिजाइन में वामिका काफी सही लग रही हैं। वेलवेट ब्लाउज को उन्होंने ग्रीन लहंगा के साथ जोड़ा है। उनके इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
वी नेक पैटर्नड वाला सिल्क ब्लाउज, जो शादियों में खासतौर पर जचता है। इस तरह के ब्लाउज को आप साटन साड़ी या फिर लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं।
मेटेलिक फिनिश के साथ ब्लाउज जो लहंगे और साड़ी दोनों पर एक ग्लैमरस टच देता है। हालांकि इसे पहनने के बाद आप ऊपर से नेट का श्रग जरूर डालें।
डीप बैक डिज़ाइन जो बोल्ड लुक देता है, खासतौर पर पार्टी और शादी के लिए। ब्लैक साड़ी या स्कर्ट के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।