Hindi

Wamiqa Gabbi जैसे 8 ब्लाउज, साड़ी लुक में जोड़ेंगे ग्लैमर का तड़का

Hindi

चोलीकट ब्लाउज डिजाइन

बारीक एंब्रॉइडरी से सजी चोलीकट ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों पर परफेक्ट लगेगी। डीप नेक ब्लाउज को बैक से पूरी तरह कवर करते हुए फ्रंट से राउंड शेप दिया गया है। जो काफी यूनकि है।

Image credits: Wamiqa Gabbi/instagram
Hindi

फुलस्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर की साड़ी पर फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी परफेक्ट लुक क्रिएट कर रहा है। नेकलाइन की बात करें तो ब्रेस्ट एरिया के नीचे से वी-शेप दिया गया है। अदाकारा बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Wamiqa Gabbi/instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद स्लीव्स

वामिका ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज में छोटा सा स्लीव्स रखा गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Wamiqa Gabbi/instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी एंब्रॉयडरी से सजे वी नेक ब्लाउज डिजाइन में वामिका काफी सही लग रही हैं। वेलवेट ब्लाउज को उन्होंने ग्रीन लहंगा के साथ जोड़ा है। उनके इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Wamiqa Gabbi/instagram
Hindi

पैटर्नेड सिल्क ब्लाउज

वी नेक पैटर्नड वाला सिल्क ब्लाउज, जो शादियों में खासतौर पर जचता है। इस तरह के ब्लाउज को आप साटन साड़ी या फिर लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Wamiqa Gabbi/instagram
Hindi

शिमरी मेटेलिक ब्लाउज

मेटेलिक फिनिश के साथ ब्लाउज जो लहंगे और साड़ी दोनों पर एक ग्लैमरस टच देता है। हालांकि इसे पहनने के बाद आप ऊपर से नेट का श्रग जरूर डालें।

Image credits: Wamiqa Gabbi/instagram
Hindi

डीप बैक ब्लाउज

डीप बैक डिज़ाइन जो बोल्ड लुक देता है, खासतौर पर पार्टी और शादी के लिए। ब्लैक साड़ी या स्कर्ट के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। 

Image credits: Instagram

मंगलसूत्र में जोड़े यूनिकनेस, पहनें ये 9 पर्ल वाले सुहाग की निशानी

कमसिन बाला पर खूब जचेगी, श्रिया पिलगांवकर सी 8 साड़ी-ब्लाउज

1 ग्रा. सोने से बनवाएं गोल्ड प्लेटेड कड़े,10K में मिलेगा लाखों का गहना

मल्लिका शेरावत सी 8 साड़ी, हल्की भी और स्टाइलिश भी, करें तुरंत कॉपी