ब्लाउज की स्लीव्स या हेमलाइन पर ब्रोकेड या जरी बॉर्डर ऐड कराएं। ये पारंपरिक डिजाइन एलिमेंट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और ब्लाउज को एक रिच रॉयल लुक देते हैं।
Image credits: aditi rao/instagram
Hindi
फैब्रिक प्ले और टेक्सचर मिक्स
सिल्क के साथ दूसरी टेक्सचर्स को मिक्स करें, जैसे नेट, लेस या वेल्वेट। ये फैब्रिक्स मिलकर ब्लाउज में कंटेम्पररी लुक लाते हैं। मल्टी फैब्रिक का फैशन सालों साल पुराना नहीं होता।
Image credits: social media
Hindi
एम्ब्रॉयडरी या फिर पैचवर्क
सिल्क ब्लाउज पर हल्की हैंड एम्ब्रॉयडरी या पैचवर्क बहुत क्लासी लगते है। यह फैशन ट्रेंड्स के चेंजेस से भी परे हैं। ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी, जैसे कश्मीरी, फूलकारी हमेशा क्लासिक रहती है।
Image credits: social media
Hindi
क्लासिक कट और फिटिंग
सिल्क ब्लाउज को ज्यादा ट्रेंड-ओरिएंटेड कट्स में न बनवाएं। क्लासिक कट जैसे बोट नेक, वी-नेक, या हाई-नेक डिजाइन हमेशा नए लगते हैं। साथ में टेलरिंग पर विशेष ध्यान दें।
Image credits: social media
Hindi
रिवर्सिबल ब्लाउज हैक
आप रिवर्सिबल ब्लाउज बनवाएं, जिसमें एक साइड सिंपल और दूसरी साइड थोड़ी हैवी एम्बेलिशमेंट्स हों। इससे एक ही ब्लाउज को कई तरीकों से स्टाइल करने पर ये हमेशा नया लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्लीव्स और बैक डिजाइन
अगर आप चाहें तो अपने सिल्क ब्लाउज पर एक्सपेरिमेंटल स्लीव्स और बैक डिजाइन जैसे डीप बैक, स्ट्रिंग्स या टैसल्स लगवा सकते हैं। इससे भी ब्लाउज एकदम मॉडर्न और यूनिक लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
ज्वैलरी के साथ स्टाइलिंग
100 साल बाद भी सही रखरखाव के बाद जब ब्लाउज को दोबारा पहनें तो इसे भारी ज्वैलरी के साथ स्टाइल करें, ताकि इसका लुक नया और ग्लैमरस लगे।