ब्लाउज की स्लीव्स या हेमलाइन पर ब्रोकेड या जरी बॉर्डर ऐड कराएं। ये पारंपरिक डिजाइन एलिमेंट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और ब्लाउज को एक रिच रॉयल लुक देते हैं।
सिल्क के साथ दूसरी टेक्सचर्स को मिक्स करें, जैसे नेट, लेस या वेल्वेट। ये फैब्रिक्स मिलकर ब्लाउज में कंटेम्पररी लुक लाते हैं। मल्टी फैब्रिक का फैशन सालों साल पुराना नहीं होता।
सिल्क ब्लाउज पर हल्की हैंड एम्ब्रॉयडरी या पैचवर्क बहुत क्लासी लगते है। यह फैशन ट्रेंड्स के चेंजेस से भी परे हैं। ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी, जैसे कश्मीरी, फूलकारी हमेशा क्लासिक रहती है।
सिल्क ब्लाउज को ज्यादा ट्रेंड-ओरिएंटेड कट्स में न बनवाएं। क्लासिक कट जैसे बोट नेक, वी-नेक, या हाई-नेक डिजाइन हमेशा नए लगते हैं। साथ में टेलरिंग पर विशेष ध्यान दें।
आप रिवर्सिबल ब्लाउज बनवाएं, जिसमें एक साइड सिंपल और दूसरी साइड थोड़ी हैवी एम्बेलिशमेंट्स हों। इससे एक ही ब्लाउज को कई तरीकों से स्टाइल करने पर ये हमेशा नया लगेगा।
अगर आप चाहें तो अपने सिल्क ब्लाउज पर एक्सपेरिमेंटल स्लीव्स और बैक डिजाइन जैसे डीप बैक, स्ट्रिंग्स या टैसल्स लगवा सकते हैं। इससे भी ब्लाउज एकदम मॉडर्न और यूनिक लगेगा।
100 साल बाद भी सही रखरखाव के बाद जब ब्लाउज को दोबारा पहनें तो इसे भारी ज्वैलरी के साथ स्टाइल करें, ताकि इसका लुक नया और ग्लैमरस लगे।