Hindi

पुराने ब्लाउज तंग भी और नापसंद भी! फेंकने की बजाय 5 Idea से करें रीयूज

Hindi

5 क्रिएटिव आइडियाज

पुराने और बेकार हो चुके ब्लाउज को फेंकने की बजाय आप इनसे कई चीजें बना सकती हैं। इस्तेमाल करें इन 5 क्रिएटिव आइडियाज को और दें पुराने ब्लाउज को नया रूप।

Image credits: pinterest
Hindi

पोटली बैग

पुराने ब्लाउज से एक खूबसूरत पोटली बैग तैयार करा सकते हैं। आप चाहें तो एक सुंदर मिनी बैग पैक भी बना सकते हैं। ब्लाउज की बैग के हिसाब से कटिंग करके इसे बनवाएं। 

Image credits: Our own
Hindi

ऐसे बनाएं जैकेट

पुराने ब्लाउज को नए अंदाज में वियर करके लिए आप ओपन श्रग बना सकती हैं। इसके लिए थोड़ी-सी सिलाई करनी होगी और सारे बटन आप हटा सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बनाएं वास डेकोरेशन

अगर वास डेकोरेशन का शौक रखते हैं, तो पुराने ब्लाउज का इस्तेमालकर सकते हैं। उन ब्लाउज की मदद लें,  जिनमें बहुत ज्यादा एम्ब्रॉयडरी हो या फिर डिजाइन हो।

Image credits: Social media
Hindi

डेकोरेटिव आइटम बनाएं

बाजार में कई तरह की डेकोरेटिव आइटम्स देखे होंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर तैयार कर सकती हैं। आप खुद ही घर पर वॉल हैंगिंग, विंड चाइम्स जैसी चीजें बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कुशन कवर और टेडी

छोटी-छोटी चीजों को बनाने के लिए ब्लाउज की मदद ले सकते हैं। आप स्मॉल और डेकोरेटिव आइटम में इनसे कुशन कवर और टेडी बना सकती हैं।

Image credits: social media

नवरात्रि में दिखेंगी फैशनेबल बहू, चुनें Celebs से डीसेंट साड़ी-सूट

Happy Dol Gyaras 2024: झुलनी एकादशी पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश

दिखना है फैशन क्वीन? टॉल गर्ल्स पहनें Sonam Kapoor जैसी 8 ड्रेस

कर्ली हेयर गर्ल्स पर खूब जमते हैं सिल्क सूट, ट्राई करें 7 Royal Design