पुराने और बेकार हो चुके ब्लाउज को फेंकने की बजाय आप इनसे कई चीजें बना सकती हैं। इस्तेमाल करें इन 5 क्रिएटिव आइडियाज को और दें पुराने ब्लाउज को नया रूप।
पुराने ब्लाउज से एक खूबसूरत पोटली बैग तैयार करा सकते हैं। आप चाहें तो एक सुंदर मिनी बैग पैक भी बना सकते हैं। ब्लाउज की बैग के हिसाब से कटिंग करके इसे बनवाएं।
पुराने ब्लाउज को नए अंदाज में वियर करके लिए आप ओपन श्रग बना सकती हैं। इसके लिए थोड़ी-सी सिलाई करनी होगी और सारे बटन आप हटा सकती हैं।
अगर वास डेकोरेशन का शौक रखते हैं, तो पुराने ब्लाउज का इस्तेमालकर सकते हैं। उन ब्लाउज की मदद लें, जिनमें बहुत ज्यादा एम्ब्रॉयडरी हो या फिर डिजाइन हो।
बाजार में कई तरह की डेकोरेटिव आइटम्स देखे होंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर तैयार कर सकती हैं। आप खुद ही घर पर वॉल हैंगिंग, विंड चाइम्स जैसी चीजें बना सकती हैं।
छोटी-छोटी चीजों को बनाने के लिए ब्लाउज की मदद ले सकते हैं। आप स्मॉल और डेकोरेटिव आइटम में इनसे कुशन कवर और टेडी बना सकती हैं।