Hindi

फैशन में No ऊंच-नीच! बेली फैट छुपाने के 5 लहंगा स्टाइलिंग हैक

Hindi

5 लहंगा स्टाइलिंग हैक

अगर लहंगा पहनते समय बेली फैट को लेकर झिझक महसूस होती है, तो चिंता छोड़ दीजिए। जानें 5 ऐसे लहंगा स्टाइलिंग हैक, जिनसे बेली फैट छुपेगा और कॉन्फिडेंस डबल हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई-वेस्ट लहंगा चुनें

लो-वेस्ट लहंगा पेट को ज्यादा हाइलाइट करता है, जबकि हाई-वेस्ट लहंगा बेली एरिया को कवर करके बॉडी को लंबा और स्लिम दिखाता है। हाई-वेस्ट स्टाइल हमेशा बहुत एलिगेंट लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट चोली की जगह लॉन्ग डिजाइन

शॉर्ट ब्लाउज बेली फैट को फोकस में ले आता है। इसकी जगह लॉन्ग चोली, पेप्लम ब्लाउज या जैकेट ब्लाउज चुनें। ये स्टाइल पेट को नैचुरली छुपाते हैं और बॉडी शेप बैलेंस करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

दुपट्टे की ड्रेपिंग से स्लिम इल्यूजन

दुपट्टा सिर्फ एक्सेसरी नहीं, बल्कि स्टाइलिंग का सबसे बड़ा हथियार है। दुपट्टा सामने से तिरछा ड्रेप करें और कमर के पास हल्का कवर दें। इससे बेली एरिया पर डायरेक्ट फोकस नहीं जाता।

Image credits: pinterest
Hindi

भारी एंब्रॉयडरी पेट के ऊपर नहीं

अगर एंब्रॉयडरी पेट के पास ज्यादा हो, तो वह बेली को उभार देती है। बेहतर है कि चोली पर मिनिमल वर्क और लहंगे के घेर या बॉर्डर पर हैवी डिजाइन रखें। इससे पूरा लुक बैलेंस्ड और रिच लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क कलर का कमाल

डार्क शेड्स जैसे वाइन, नेवी ब्लू, एमरल्ड ग्रीन बेली फैट को कम दिखाते हैं। साथ ही फ्लोई फैब्रिक जैसे जॉर्जेट या क्रेप पेट पर चिपकते नहीं, जिससे फिगर स्लिम नजर आती है।

Image credits: pinterest

Blouse Dori: पतली सी डोरी का कमाल, बैकलेस ब्लाउज में डाल देगी जान

पापा के ओल्ड शर्ट से बेटी का फैशन! बनवाएं स्टाइलिश 6 टॉप

स्लिम लगेगा चेहरा, फेस फैट छुपाने के लिए बनाएं 5 हेयरस्टाइल

बसंत पंचमी का रंग हाथों पर सजाएं, 7 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन