Hindi

स्याही के दाग सलवार सूट से कैसे हटाएं? जानें 5 किफायती Tips

Hindi

आसान और किफायती घरेलू नुस्खे

स्याही के दाग से परेशान हैं? जानें दूध से लेकर टूथपेस्ट तक, 5 आसान और किफायती घरेलू नुस्खे, सलवार सूट से स्याही के जिद्दी दाग हटाने के लिए।

Image credits: Social media
Hindi

दूध का इस्तेमाल

दूध में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। कपड़े के जिस हिस्‍से में इंक लग गई है, उतने हिस्‍से को रात भर के लिए दूध में डिप करके रख दें। सुबह उठ कर कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अल्‍कोहल की मदद

अगर इंक का दाग छोटा सा है तो आप एक कॉटन को अल्‍कोहल में डिप करें और फिर उसे इंक के दाग पर रब करें। दाग बड़ा है तो 15 मिनट के अल्‍कोहल में डिप करके रख दें।

Image credits: pexels
Hindi

शेविंग क्रीम

शेविंग क्रीम का इस्‍तेमाल भी इंक के दाग मिटाने में कर सकते हैं। 15 मिनट तक शेविंग क्रीम को दाग पर लगा रहने दें और फिर डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग हल्‍के हो जाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

नमक और नींबू

यह नुस्‍खा बेहद आसान है। नींबू के रस में नमक मिक्‍स करना होगा। टूथब्रश की मदद से इंक के दाग पर लगाएं और ब्रश से निशान को हल्‍का रगड़ें। नींबू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

टूथपेस्‍ट

टूथपेस्‍ट में एक्‍सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इंक के दाग को टूथपेस्‍ट से कवर कर लें और सूखने दें। अब अच्‍छे डिटर्जेंट से वॉश कर दें। 2-3 बार में इंक के दाग गायब हो जाएंगे।

Image credits: Socail media

100 साल बाद भी सिल्क ब्लाउज डिजाइन लगेगा नया, आजमाएं 7 Fashion Hacks

पुराने ब्लाउज तंग भी और नापसंद भी! फेंकने की बजाय 5 Idea से करें रीयूज

नवरात्रि में दिखेंगी फैशनेबल बहू, चुनें Celebs से डीसेंट साड़ी-सूट

Happy Dol Gyaras 2024: झुलनी एकादशी पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश