Hindi

1 मी. रस्सी से बना लें होम डेकोर आइटम, फ्री में होगा हजारों का काम

Hindi

पुरानी रस्सी को करें रीयूज

अगर आपके पास जूट की पुरानी रस्सी पड़ी हुई है, तो आप उसे राउंड शेप में लपेटें, उसके ऊपर फैब्रिक कलर से इस तरह की ड्राइंग बना सकते हैं और इसे अपने डाइनिंग एरिया में लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूट की रस्सी से बनाएं वॉल क्लॉक

एंटीक वॉल क्लॉक बनाने के लिए मोटी जूट की रस्सी को ग्लू की मदद से राउंड सर्किल में बनाएं। इसमें एनालॉग क्लॉक के लिए नंबर अटैच करें, पीछे एक मशीन लगाएं और वॉल क्लॉक बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डाइनिंग टेबल मैट

अगर आप अपने डाइनिंग टेबल को एसथेटिक लुक देना चाहते हैं, तो जूट की रस्सी को राउंड शेप में करते हुए इस तरह से डिजाइन बना सकते हैं। इसके ऊपर एक ट्रेंडी सा फ्लावर पॉट रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुराने फ्लावर पॉट को करें डेकोरेट

अगर आपके घर में पुराना फ्लावर पॉट पड़ा हुआ है, जो खराब या मटमैला हो गया तो उसके ऊपर आप जूट की रस्सी को चिपकाते हुए एक एसथेटिक सा फ्लावर पॉट क्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल पेंटिंग के रूप में करें इस्तेमाल

पुरानी जूट की रस्सियों को अलग-अलग शेप में राउंड सर्किल बनाएं। इसे एक वॉल पर चिपकाए, ब्राउन कलर के फैब्रिक कलर से इस पर एक डेकोरेटिव ट्री बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल हैंगिंग

अगर आपके पास पुरानी जूट की रस्सी पड़ी हुई है, तो उसे राउंड शेप में करके इसके ऊपर कुछ आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं, नीचे इसकी पोम-पोम लेस बनाएं और वॉल हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों के लिए बनाएं डॉल्स

पुरानी रस्सी को रंग-बिरंगा कलर करके आप उससे बच्चों के लिए प्लेइंग डॉल्स भी बना सकते हैं। इनके हाथ पैर बनाने के लिए मोटी रस्सी का इस्तेमाल करें। 

Image credits: Pinterest

गुलाब की लगेंगी पंखुड़ी, Love डे पर चुनें समंथा से 5 Red Blouse

नई चोटियों से चुराएं दिल, वेलेंटाइन वीक के लिए 7 Hairstyle

छोटी हाइट लगेगी Fatty+Ugly, ना करें 7 ऐसी फैशन मिस्टेक

सहेलियों में बढ़ेगा रुतबा, बीवी को दिलाएं Muga Silk Sarees