पेट की चर्बी को छुपाना होगा आसान, चुनकर तो देखें Huma Qureshi से 8 सूट
Other Lifestyle Mar 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हाई स्लिट स्टाइल अनारकली
अगर आप अपने लुक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह के इंडो वेस्टर्न लुक को भी पहन सकती हैं। आप हाई स्लिट स्टाइल में अनारकली सिलवाकर जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट वर्क फैंसी सूट डिजाइन
ऐसे फ्लोरल प्रिंट वर्क फैंसी सूट हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहते हैं। आप चाहे तो गोल घेरे या स्ट्रैट कट में इसे डिजाइन करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार लॉन्ग सूट
कलियों वाले सूट का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस तरीके के अनारकली सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करके भी बनवा सकती हैं। ये हमेशा आपको पार्टी वियर स्टाइल देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन
कुर्ती स्टाइल में आपको कई डिजाइन के सूट आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टा कैरी न करें। रेडीमेड में ऐसे सूट आपको लगभग 2,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग कुर्ती विद शरारा सूट
फिलहाल शरारा पैटर्न सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप हुमा कुरैशी की तरह लॉन्ग कुर्ती के साथ शरारा लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ये आपके बॉडी शेप को छुपाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क सूट
किसी भी स्पेशल मौके पर आप हुमा कुरैशी के इस हैवी वर्क सूट लुक को कैरी कर सकती हैं। ये सूट चबी गर्ल्स पर खूब जचेगा।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल लॉन्ग सूट
अगर आप डिफरेंट स्टाइल्स के सूट पहनने की शौकीन हैं तो आप हुमा कुरैशी की तरह ही जैकेट स्टाइल लुक भी कैरी कर सकती हैं।