Hindi

30+ गर्ल्स का दिखेगा देसी स्वैग, चुनें Kriti Kharbanda के 8 साड़ी-सूट

Hindi

जॉर्जेट एंड सिल्क ब्लेंड साड़ी

पार्टियों के लिए लाइट वेट में फ्लोरल प्रिंट या पेस्टल रंगों की साड़ियां चुन सकती हैं। ये साड़ियां आपको जॉर्जेट एंड सिल्क ब्लेंड में मिल जाएंगी। जो कि ताजगी भरा और यूथफुल लुक देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा सूट

नेवी ब्लू कलर का यह शॉर्ट कुर्ती विद शरारा सूट बेहद प्यारा है। किसी भी फंक्शन पर अगर आपको क्लासी और हैवी रॉयल लुक चाहिए, तो इसको ट्राय करें, जो आपको परफेक्ट पाकिस्तानी वाइब देगा।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी डिजाइन

कृति खरबंदा इस शानदार शिफॉन प्लेन साड़ी में कमाल लग रही हैं। इसे उन्होंने बेल्ड स्टाइल में कैरी किया है। इस तरीके की साड़ियां आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल प्लाजो सूट

वेडिंग गेस्ट लुक्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है ये व्हाइट इंडो-वेस्टर्न स्टाइल प्लाजो सूट। सिल्क से बने होने के कारण इसका एम्ब्रॉयडरी वर्क इतना निखरकर सामने आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया स्टाइल साड़ी

ऑफिस या किसी ऑफिशियल पार्टी के लिए लाइट रंगों की लहरिया पैटर्न्स वाली साड़ियां चुनें। इस तरह की साड़ियां प्रोफेशनल लुक देती हैं और सोबर भी लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन स्टाइल A-लाइन सूट

राउंड नेकलाइन और पूरी आस्तीन वाला यह कॉटन स्टाइल A-लाइन सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पीरेशन है। यह आपको सिंपल और सोबर लुक देने के बावजूद भी ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल वर्क साड़ी डिजाइन

इस टिश्यू स्टाइल साड़ी पर बारीकी से कारीगरी की गई है। इस तरह की साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज को भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डुअल शेड साड़ी

ऐसी डुअल शेड साड़ियां काम के माहौल में आपकी पर्सनालिटी को निखारती हैं और आपको एक अलग पहचान दिलाती हैं। इसे आप कंट्रास्ट जूलरी के साथ पहनें।

Image credits: instagram

रत्ती भर भी नहीं होगी सिगरेट की तलब, डाइट में लें ये 8 फूड आइटम

पसीने से बाल नहीं होंगे डैमेज, गर्मी में बनाए ये 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

समर में लगेंगी HOT, रिक्रिएट करें 10 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

मोटे बाजू वाली वूमेंस पर खूब खिलेंगे काजोल के जैसे ये 8 ब्लाउज