Hindi

गर्मी में लगेंगी सुपर कूल, जब पहनेंगी ईशा अंबानी सी 8 सलवार-सूट

Hindi

अनारकली सूट

व्हाइट कलर के अनारकली सूट पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है। इस तरह का सूट गर्मी के मौसम में काफी कूल दिखता है। आप भी ईशा अंबानी के इस सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट कुर्ता विद प्लाजो

व्हाइट कलर के स्ट्रेट कुर्ता पर पिंक और ग्रीन फ्लावर प्रिंट किया गया है। प्रिंट की वजह से सूट की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है। समर में आप भी इस तरह का सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सूट

ईशा अंबानी कॉटन के इस सूट में काफी कूल लुक दे रही हैं। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का सलवार सूट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कुर्ता विद प्लाजो

समर में अगर शादी या फिर पार्टी अटेंड करना हो तो आप नीता अंबानी की लाडली के इस सूट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। पिंक जरी वर्क से सजे सूट और प्लाजो में वो कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुलेरा प्रिंट सूट

फुलेरा प्रिंट सूट में मुकेश अंबानी की बेटी सिंपल लुक दे रही हैं। ऑफिस में सबकी नजर आपके सूट पर होगी जब आप इस प्रिंट का सूट पहनकर जाएंगी।
 

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

चिकनकारी लॉन्ग सूट काफी एलिगेंट लुक देता है। पार्टी या इवेंट में जाने के लिए आप ईशा अंबानी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज अनारकली सूट

ऑरेंज अनारकली सूट में ईशा रॉयल लुक दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहना है। आप भी इस तरह के सूट को रिक्रिएट शादी के लिए कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड वनपीस

समर में गर्मी से राहत दिलाने के लिए ईशा का यह वनपीस परफेक्ट ऑप्शन है। फ्लावर प्रिंट से सजे वनपीस जैसी ड्रेस अपने क्लोसेट में जरूर रखें।

Image credits: Instagram

पलट-पलट कर देखेंगे छोरे, जब मल्लिका शेरावत सी 8 साड़ी-ब्लाउज चुनेंगी

हॉट दिखने की तमन्ना होगी पूरी, स्टिच करवाएं Tamannaah Bhatia से ब्लाउज

ब्रेस्ट करना है फ्लॉन्ट, तो चुनें दिशा पटानी सी 10 ब्रालेट ब्लाउज

विदेश भ्रमण पर है निकलना, तो बैग में पैक करें Munmun Dutta सी 10 ड्रेस