Hindi

ब्रेस्ट करना है फ्लॉन्ट, तो चुनें दिशा पटानी सी 10 ब्रालेट ब्लाउज

Hindi

ब्रालेट डोरी ब्लाउज

ग्रीन साटन ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी मदोहश करने वाली अदाएं दिखा रही हैं। ब्लाउज को स्पोर्ट देने के लिए डोरी को जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज

दिशा पटानी सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज पहना है। यह ट्यूब डिजाइन का है जिसमें कोई स्लीव्स नहीं है। साड़ी के साथ यह ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज में दिशा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। पिंक साड़ी के साथ यह ब्लाउज जच रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज की चोली कट काफी छोटा है, जिसकी वजह से दिशा अपना ब्रेस्ट एरिया फ्लॉन्ट कर रही हैं। बिकिनी स्टाइल में बने इस ब्लाउज को कैरी करते वक्त सावधानी बरतनी होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुलस्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर के फुल स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन में दिशा हसीन लग रही हैं। वाइल्ड नेकलाइन वाले इस ब्लाुज को आप साड़ी या लहंगा के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पैडेड ब्रालेट ब्लाउज

मिरर वर्क से सजे पैडेडे ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी कमाल की लग रही हैं। स्लीव्स की जगह डोरी स्पोर्ट के लिए डाला गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जरीवर्क ब्रालेट ब्लाउज

पिंक कलर के इस ब्लाउज पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। स्ट्रिप पर भी प्यारा वर्क है। दिशा इस ब्लाउज में क्यूट लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

व्हाइट कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन एक अलग लेबल पर खूबसूरती को लेकर जाता है। जरी वर्क से सजे इस तरह का ब्लाउज आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

दिशा का यह ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। राउंड डीप नेक ब्लाउज में स्लीव्स को नहीं जोड़ा गया है। अगर आप इतनी बोल्ड ब्लाउज पहन सकती है तो फिर इसे डिजाइन कराने में देर मत कीजिएगा।

Image Credits: Instagram