ग्रीन साटन ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी मदोहश करने वाली अदाएं दिखा रही हैं। ब्लाउज को स्पोर्ट देने के लिए डोरी को जोड़ा गया है।
दिशा पटानी सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज पहना है। यह ट्यूब डिजाइन का है जिसमें कोई स्लीव्स नहीं है। साड़ी के साथ यह ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है।
सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज में दिशा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। पिंक साड़ी के साथ यह ब्लाउज जच रहा है।
स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज की चोली कट काफी छोटा है, जिसकी वजह से दिशा अपना ब्रेस्ट एरिया फ्लॉन्ट कर रही हैं। बिकिनी स्टाइल में बने इस ब्लाउज को कैरी करते वक्त सावधानी बरतनी होती है।
रेड कलर के फुल स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन में दिशा हसीन लग रही हैं। वाइल्ड नेकलाइन वाले इस ब्लाुज को आप साड़ी या लहंगा के साथ कैरी कर सकती हैं।
मिरर वर्क से सजे पैडेडे ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी कमाल की लग रही हैं। स्लीव्स की जगह डोरी स्पोर्ट के लिए डाला गया है।
पिंक कलर के इस ब्लाउज पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। स्ट्रिप पर भी प्यारा वर्क है। दिशा इस ब्लाउज में क्यूट लुक दे रही हैं।
व्हाइट कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन एक अलग लेबल पर खूबसूरती को लेकर जाता है। जरी वर्क से सजे इस तरह का ब्लाउज आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
दिशा का यह ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। राउंड डीप नेक ब्लाउज में स्लीव्स को नहीं जोड़ा गया है। अगर आप इतनी बोल्ड ब्लाउज पहन सकती है तो फिर इसे डिजाइन कराने में देर मत कीजिएगा।