बिना दुपट्टे के लहंगे को पहनना चाहती हैं तो इस तरीके के मॉडर्न लुक वाले लहंगे आपके लिए बेस्ट रहेंगे। कट वर्क वाले लहंगे के साथ आप ब्लाउज के लिए मॉडर्न वर्क या नेकलाइन को चुनें।
मल्टी कलर में प्रिंट वर्क लहंगे कमाल लगते हैं। जिसमें सिल्वर और गोल्डन कलर की जरी का वर्क शानदार लगता है। दुपट्टे में भी ट्रांसपैरेंट वर्क डिजाइन दिया है, जो कि बहुत सुंदर है।
ऐसे गोटा पट्टी स्टाइल लहंगा के साथ आप स्वीटहार्ट या ऑफ शोल्डर डिजाइन के ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। बाल ओपन की जगह आप मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुनें।
डुअल टोन लहंगे का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। मुनमुन का ये ओरेंज लहंगा हैंड वर्क स्टाइल में हैं। जिसपर फ्लोवर प्रिंट की डिटेल है। इसके ब्लाउज में भी इसी वर्क को किया गया है।
जरदोजी वर्क वाले खूबसूरत लहंगे एवरग्रीन चॉइस हैं। इस तरह के हैवी लहंगे खासकर हम घर की किसी शादी में पहनना पसंद करते हैं।
इस तरीके के मिलते-जुलते बनारसी स्टाइल लहंगे आपको मार्केट में लगभग 5,000 से 10,000 रुपये तक में मिल जाएंगे। ये इसे आप साउथ इंडियन स्टाइल में पहनकर स्टाइल फ्लॉन्ट करें।
कढ़ाई वर्क वाले इस तरह के लहंगे देखने में काफी मॉडर्न लुक देने में मदद करते हैं। इसमें सीक्वेन वर्क किया गया है। ऐसे लहंगे के संग ग्रीन या मैरून कलर की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
लुक में जान डालने के लिए आप इस तरह का बॉक्स एंड ज्योमेट्री डिजाइन वाला लहंगा चुनें। इसके साथ आप डायमंड ज्वेलरी को पेयर करेंगी तो शानदार दिखेंगी।