65 लाख का बैग, 13 लाख की ड्रेस, अंबानी की बड़ी बहू का गजब है रुआब
Other Lifestyle Mar 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
देवर के फंक्शन में खूब जची श्लोका
देवर अनंत के फंक्शन में श्लोका काफी स्टाइलिश नजर आईं। एक से बढ़कर एक इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस में वो दिखीं। हर लुक में वो अपनी देवरानी को टक्कर देती दिखीं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगा में लूट लीं महफिल
नीता अंबानी की बड़ी बहू ने गोल्डन लहंगा में महफिल लूट लीं। मल्टीकलर थ्रेड से सजा लहंगा काफी यूनिक था। लेकिन हम यहां बात उनके टस्कर ट्रेल्स के दौरान लुक की।
Image credits: Instagram
Hindi
टस्कर ट्रेल्स इवेंट में श्लोका का लुक
श्लोका मेहता टस्कर ट्रेल्स में ग्रीन आउटफिट में नजर आईं। चटाई जैसी बुनाई वाला उन्होंने टॉप पहना था जिस पर मैचिंग फ्लावर डिजाइन जोड़े गए थे। वहीं काफी ढीला ट्राउजर पहना था।
Image credits: Instagram
Hindi
इस ब्रांड से चुनी ड्रेस
मुकेश अंबानी की बड़ी बहू ने oscar de la renta ब्रांड की ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत 13.25 लाख थी। वहीं, पर्स की बात करें तो Hermes paris की ली थी, जिसकी कीमत 67 लाख थी।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल चश्मे की कीमत होश उड़ाने वाली
श्लोका ने ब्लैक कलर का राउंड शेप सनग्लास पहना था। illesteva ब्रांड का यह सनग्लास 18 हजार की थी। इसके अलावा बहुत महंगी घड़ी और डायमंड रिंग पहनी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
वनतारा सफारी में श्लोका का लुक
वहीं वनतारा सफारी में श्लोका ने शॉर्ट टॉप और पैंट पहना था। टॉप 3.17 लाख की थी। वहीं,पैंट की कीमत 4.45 लाख थी। दोनों Miu Miu ब्रांड के थे। सनग्लास 82 हजार रु. की थी