रंगभरी एकादशी पर चुनें 7 सतरंगी साड़ी, भरी महफिल में ना चमके तो कहना
Other Lifestyle Mar 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पिंक पोल्का साड़ी
यह पिंक सिल्क साड़ी इतनी ग्रेसफुल और खूबसूरत है कि आप बस देखते रह जाएंगी। इसे आप शादी, पार्टी जैसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। गोल्ड जूलरी के साथ इस साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
येलो फ्रिल साड़ी
यह येलो साड़ी कट वर्क फ्रिल के साथ बहुत सोबर लेकिन खूबसूरत है। इसके साथ दीपिका ने बलून स्लीव ब्लाउज पहना हुआ है। आप लगभग इसी तरह की साड़ी को शिफॉन फैब्रिक में ले सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू कलर ब्लॉक्ड साड़ी
इस साड़ी का लुक एकदम पार्टी परफेक्ट लग रहा है। आप इसी तरह की साड़ी को ऑनलाइन ले सकते हैं। यह एक कलर ब्लॉक्ड साड़ी है, जो ब्लू और सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन में है।
Image credits: instagram
Hindi
लाल कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर साड़ी
इस सिल्क साड़ी को मलाइका ने ऑक्साइड जूलरी के साथ पहना था, जिसमें वह गॉर्जियस दिख रही हैं। ऐसी ही साड़ी को आप मैचिंग ब्लाउज पीस के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंबेलिश्ड बॉर्डर रामा ग्रीन साड़ी
इसका बॉर्डर ब्लू और सिल्वर कलर में बेहद खूबसूरत लग रहा है। यह एक ब्रॉड बॉर्डर डीटेल वाली साड़ी है, जिसके साथ मैचिंग गॉर्जियस ब्लाउज है। साथ ही टेंपल जूलरी सुंदर लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट साड़ी
यह ऑफ व्हाइट साड़ी बिल्कुल प्लेन है और इसके साथ गोल्डन जरी डीटेल वाला बॉर्डर है। इसके साथ एक्ट्रेस ने बॉर्डर की मैचिंग वाला ब्लाउज पहना है, जो एल्बोलेंथ स्लीव के साथ है।
Image credits: instagram
Hindi
मिनिमल ग्रीन साड़ी लुक
साड़ी में मैक्सिमलिस्ट लुक तो हर शादी में देखने को मिल जाता है लेकिन ये ग्रीन साड़ी लुक कमाल का होने वाला है। इस सिंपल साड़ी लुक के साथ आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।