Hindi

विदेश भ्रमण पर है निकलना, तो बैग में पैक करें Munmun Dutta सी 10 ड्रेस

Hindi

कॉटन शॉर्ट्स विद शर्ट

मुनमुन दत्ता फ्लोरल प्रिटेंड शॉर्ट्स और मैचिंग शर्ट में गजब की लग रही हैं। पफ फुल स्लीव्स के साथ उन्होंने शर्ट पर ऊपर से बेल्ट जोड़ा है। ट्रैवल करने के लिए उनका यह लुक बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड टॉप विद जींस

प्लाजो स्टाइल में जींस के साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन जबरदस्त होता है। विदेश भ्रमण पर आप बबीता जी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कैजुअल लिनेन शर्ट-पैंट

ट्रैवल करते हुए कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि काफी पैदल चलना होता है। ऐसे में आप मुनमुन के इस आउटफिट की तरह एक ड्रेस तो जरूर बैग में पैक कीजिएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्कर्ट विद टी-शर्ट

अब अगर आप विदेश दौरे पर जा रही है तो थोड़ा सा ग्लैमर अपने लुक में जोड़ सकती हैं। शॉर्ट स्कर्ट के साथ टी-शर्ट अपने हिसाब से जोड़ें। कम बजट में आप अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जंपसूट

मुनमुन ने फ्लोरल प्रिटेंड जंपसूट पहना है। जंपसूट कई तरह के फैब्रिक में आते हैं। आप चाहे तो इस तरह की ड्रेस को चुन सकती हैं। कम बजट में ये आपके बैग में पैक हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट जंपसूट

ग्रे कलर का यह शॉर्ट जंपसूट काफी खूबसूरत लग रहा है। अगर आपको छोटे कपड़े पहनने में कोई परहेज नहीं तो इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर फ्रॉक

ब्लैक कलर के लेयर वाले फ्रॉक में बबीता जी डॉल लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट हर लड़की के वार्डरोब में होनी चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

सी-़ड्रेस

अगर आप समंदर के किनारे जाने वाली है तो मुनमुन की तरह एक ड्रेस जरूर रखिएगा। यह आपको खूबसूरत लुक देता है। 1000 रुपए में ये ड्रेस आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पैंट शर्ट

मुनमुन ने गुलाबी पैंट के साथ सिंपल शर्ट जोड़ कर एक अलग लुक क्रिएट किया है। विदेश की धरती पर आप भी इस तरह से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image Credits: Instagram