Hindi

पलट-पलट कर देखेंगे छोरे, जब मल्लिका शेरावत सी 8 साड़ी-ब्लाउज चुनेंगी

Hindi

येलो प्लेन साड़ी में लिपटी मल्लिका

मल्लिका शेरावत ने येलो प्लेन साड़ी के साथ व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस इस लुक में काफी एलिगेंट लग रही है। इस तरह की साड़ी यंग गर्ल पर काफी जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट गोटापट्टी साड़ी में शेरावत

मर्डर फेम मल्लिका व्हाइट गोटापट्टी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर चौड़ा गोटापट्टी लगा है, इसके साथ ही बॉटम में भी इसे जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक प्लेन शिफॉन साड़ी

साड़ी में अगर स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखना है तो फिर मल्लिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। पिंक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रिप ब्लाउज को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन साड़ी में खूबसूरत अदाकारा

Hiss की हीरोइन मैरुन रेड साड़ी में बिल्कुल नागिन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्टर पर लेस जोड़ा गया है। वहीं स्ट्रिप ब्लाउज के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर कातिलाना लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूजन साड़ी स्टाइल

मल्लिका शेरावत ने ब्लू कलर की शिमरी साड़ी को फ्यूजन लुक दिया है। फ्रंट कट के साथ उन्होंने नेट का पल्लू जोड़ा है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने सेक्सी अंदाजा को दिखाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

पिंक और येलो शेड्स मिक्स शिफॉन की साड़ी में डर्टी पॉलिटिक्स एक्ट्रेस सोबर लुक दे रही हैं। खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने खुद को संवारा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा प्लेन साड़ी

मल्लिका शेरवात ज्यादातर प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं। उनके साड़ी कलेक्शन में भगवा रंग की साड़ी भी शामिल है। धार्मिक जगहों पर वो इसतरह की साड़ी में नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज

मल्लिका शेरावत पिंक कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज को जोड़ा है। साड़ी पर खूबसूरत जरीवर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपए में मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram

हॉट दिखने की तमन्ना होगी पूरी, स्टिच करवाएं Tamannaah Bhatia से ब्लाउज

ब्रेस्ट करना है फ्लॉन्ट, तो चुनें दिशा पटानी सी 10 ब्रालेट ब्लाउज

विदेश भ्रमण पर है निकलना, तो बैग में पैक करें Munmun Dutta सी 10 ड्रेस

रंगभरी एकादशी पर चुनें 7 सतरंगी साड़ी, भरी महफिल में ना चमके तो कहना