Hindi

इजरायल के 8 अजब-गजब Rules, फोटो में देखें अतरंगी लाइफस्टाइल!

Hindi

शनिवार हॉलिडे

शनिवार को इजराइल में सब कुछ बंद रहता है यहां तक कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी। सभी शुक्रवार को ही सब शॉपिंग कर लेते हैं। क्योंकि शनिवार को सब फैमिली के साथ वक्त बिताते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंग पॉन्ग गेम

इजरायल के समुद्र तटों पर लोग आपको पिंग-पॉन्ग खेलते दिख जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

रेस्टोरेंट में टाइम

यहां आप रेस्टोरेंट में जितनी देर चाहें खाना खा सकते हैं। आपको कोई टेबल खाली करने के बारे में नहीं चेताएगा।

Image credits: social media
Hindi

सेना में सर्विस

इजरायल के नागरिक जीवन में एक बार सेना में सर्विस जरूर करते हैं। इसे रिजर्व ड्यूटी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड मिलना मुश्किल

इजराइल में Passover(त्यौहार) के दिन से पहले बाजारों में ब्रेड मिलना मुश्किल हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फोन बिल पर मोलभाव

इजरायल में आप अपने फोन के बिल पर बारगेनिंग यानी मोल भाव कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जॉब या शिक्षा पर जजमेंट

इजराइल में लोग किसी को उसकी जॉब या फिर शिक्षा के हिसाब से जज नहीं करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पैसे गिफ्ट देने का चलन

इजराइल में शादी में गिफ्ट में पैसे देने का चलन है। इसीलिए कई बार शादियों में एटीएम मशीन भी लगाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

सड़कों पर साइकिलिंग

Yom Kippur त्यौहार के दौरान साल में एक बार इजरायली सड़कों पर साइकिल चलाते दिखते हैं।

Image credits: social media

फ्लैट चेस्ट के लिए बेस्ट ये ब्लाउज डिजाइन, एकदम कर्वी दिखेगा फिगर

करवा चौथ पर लट्टू होंगे पति, जब कैटरीना की तरह पहनेंगी 10 एथनिक ड्रेस

चंद्रघंटा मां की होगी कृपा, नवरात्र के 3rd डे घर में लाएं 8 Plants

Navratri 3rd Day: चंद्रघंटा माता की पूजा के लिए पहनें इस रंग के कपड़े