Hindi

Kashmir: इन 5 जगहों पर मनाएं छुट्टी, होटल-फूड पर इतना होगा खर्चा

Hindi

कश्मीर की खूबसूरती में डूबे क्रिकेट के भगवान

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ कश्मीर में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वहां की खूबसूरत झलकियां साझा करते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

श्रीनगर

श्रीनगर में आप डल झील, शालीमार बाग, निशात बाग, शंकराचार्य मंदिर और हाउसबोट को एन्जॉय कर सकते हैं। श्रीनगर घूमने का सबसे अच्छा वक्त जून से अक्टूबर तक होता है।

Image credits: pexels
Hindi

सोनमर्ग

सोने के मैदान के रूप में यह जाना जाता है। यह बर्फ से ढके पहाड़ों और प्राचीन नजारों के लिए सोनमर्ग फेमस है।यहां सैर के लिए सही वक्त मई -नवंबर के बीच और नवंबर -अप्रैल के बीच होता है।

Image credits: pexels
Hindi

पहलगाम

हरे-भरे घास के मैदान, लिद्दर नदी और बेताब घाटी वाला एक खूबसूरत शहर है। अप्रैल से जून आप प्राकृति का नजारा लेने आ सकते हैं। अगर स्नोफॉल देखना है तो दिसंबर से फरवरी के बीच आएं।

Image credits: pexels
Hindi

गुलमर्ग

गुलमर्ग को एक्सप्लोर करना एक अलग ही अनुभव से भर देगा। स्कीइंग रिसॉर्ट्स, गुलमर्ग गोंडोला और खूबसूरत घास के मैदानों के लिए यह फेमस है। दिसंबर से मार्च तक घूमने का यह बेस्ट प्लेस है।

Image credits: pexels
Hindi

पुलवामा

पुलवामा एक ऐसा शहर है जहां घूमने जरूर जाना चाहिए। केसर के खेत और खूबसूरत नजारों के लिए यह जाना जाता है। अहरबल झरने, तारसर झील, शिकारगढ़ और अवंतीश्वर मंदिर जरूर देखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपोर्ट पर खर्चा

श्रीनगर के लिए उड़ानें अलग-अलग हो सकती हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको 3,000-10,000 खर्च करने होंगे। अगर कश्मीर के भीतर गाड़ी लेते हैं तो 5000 रुपए खर्चा सभी जगहों घूमने के लिए आएगा।

Image credits: pexels
Hindi

खाना-एक्टिविटी

बाहर खाना प्रतिदिन ₹500-1,500 तक हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां और क्या खाते हैं। एक्टिविटी के लिए लगभग ₹2,000-6,000 का बजट हो सकता है।

Image credits: twiiter

ब्लैक साड़ी में नीता अंबानी ने आलिया और दीपिका को दी टक्कर

अन्नदान के साथ शुरू हुआ अनंत-राधिका का प्री वेडिंग, क्या है ये रस्म

Women's Day पर बहन को कराएं स्पेशल फिल, गिफ्ट करें 10 डिजाइनर सूट

100 कंपनियों के इंकार से लेकर 300CR की दौलत,जानें विनीता सिंह की जर्नी