Hindi

जन्माष्टमी आउटफिट में जान डाल देंगे 8 मोरपंख डिजाइन इयररिंग्स

Hindi

जन्माष्टमी 2024 इयररिंग्स

26 अगस्त को जन्माष्टमी 2024 का त्योहार मनाया जाएगा। अगर आप आउटफिट के साथ मैचिंग जूलरी तलाश रही हैं तो मोरपंख इयररिंग्स ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर ईयर कफ्स

मोरपंख कलर में डिजाइनर ईयर कफ्स काफी प्यारे लग रहे हैं। जन्माष्टमी में लहंगा-साड़ी के साथ ये खूब खिलेंगे। बाजार में 400 के अंदर ये मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राइगंल शेप इयररिंग्स

ट्राइगंल शेप पर मोरपंख इयररिंग्स काफी हल्के होने के साथ प्यारे लगते हैं। ऐसे डिजाइन 100-150 में मिल जायेंगे। जिसे साड़ी संग वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टोन वर्क इयररिंग्स

पिकॉक डिजाइन में चेन स्टोन वर्क इयररिंग्स सलवार सूट के साथ अच्छे लगेंगे। आप बाजार से इससे मिलता-जुलता ड्यूप खरीदें। साथ में मैचिंग नेकलेस भी टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

मोरपंख पैर्टन पर पर्ल इयररिंग्स भी काफी प्यारा लगेगा। ये थोड़ा महंगे होंगे हलांकि इसे आप जन्माष्टमी के अलावा नॉर्मल ओकेजन पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क पिकॉक इयररिंग्स

स्टोनवर्क पिकॉक इयररिंग्स काफी फैशनेबल लगते हैं। बाजार में इस डिजाइन के इयररिंग्स 300-400 में मिल जायेंगे। ये प्लेन साड़ी-लहंगा और सूट के साथ गजब लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज इयररिंग्स

ऑक्सीडाइज इयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में है। बाजार में राधा-कृष्ण मोरपंख डिजाइन में ऐसे डिजाइन मिल जायेंगे। जिसे आप कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राधा-कृष्ण इयररिंग्स

आप गोल्डन पैर्टन पर इस तरह के राधा-कृष्ण इयररिंग्स चुन सकती हैं। जहां नीचे की ओर शंख-पर्ल लगे हैं। अगर बजट अच्छा है गोल्ड डिजाइन में इसे खरीदें। 

Image credits: Pinterest

Krishna Janmashtami पर चुनें 10 फुल ब्लाउज, जल भुनेंगी मोहल्ले की आंटी

राधिका संग रास रचाते नटखट कान्हा, जन्माष्टमी में चुनें 7 Mehndi Design

Janmashtami: बदन पर सोने सी आएगी चमक, जन्माष्टमी पर पहनें 9 येलो साड़ी

कलीग्स करेंगे तारीफ, Office Party में पहनें Mahira Sharma सी 8 ड्रेस