Hindi

जया किशोरी के ट्रेंड

सूट में महिलाएं ना सिर्फ कंफर्टेबल रहती हैं, बल्कि गर्मी में ये एक आरामदायक ऑप्शन रहता है। अगर आप भी सलवार सूट में अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं, ट्राई करें जया किशोरी के ये ट्रेंड।

Hindi

राजस्थानी सलवार सूट

राजस्थानी सलवार सूट में हमेशा डिजाइन के साथ-साथ बहुत ही प्यारे रंगों का कॉम्बिनेशन होता है। इसमें सलवार और दुपट्टे पर आपको एक जैसी प्रिंट देखने को मिलती है।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

डिजाइनर सूट

गर्मी में कंफर्टेबल भी रहना है लेकिन स्टाइल में भी कटौती नहीं करनी है तो फिर जया का ये डिजाइनर सूट परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

अनारकली

अनारकली सूट देखने मे काफी स्टाइलिश लगता है। अनारकली सूट के साथ प्लाजो काफी परफेक्ट लगता है। इसे आप कभी भी पहन सकती हैं।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

हैवी वर्क दुपट्टा

जया किशोरी का ये गुलाबी और सफेद कॉम्बिनेशन वाला सूट बहुत ही सुंदर है। शादी और पार्टी के लिए यह सूट एकदम परफेक्ट है। क्योंकि इसके दुपट्टे पर हैवी वर्क इस डिजाइनर लुक दे रहा है।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

पटियाला

आप इस तरीके कुर्ता और पटियाला ट्राई कर सकती हैं। ये काफी ट्रेंड में हैं और इसका स्टाइल एवरग्रीन रहता है।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

बूटी डिजाइन

वाइट रंग पर बूटी डिजाइन वाले कॉटन सूट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसकी कारीगरी सूट को खूबसूरत बनाती है।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा

जया किशोरी की तरह ऑफ-व्हाइट रंग की कुर्ती और नीचे चौड़ा पाजामा इन गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। ये सबसे कंफर्टेबल होते हैं।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

सूती कपड़े

गर्मियों में सूती कपड़े पहनने का चलन बढ़ जाता है। इसमें पसीना सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है। इसलिए आप भी ऐसा सूती सूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

डैली वियर

रोजाना पहनने के लिए इस तरह का सलवार सूट खरीदा जा सकता है। इस फैब्रिक में आपको कई ज्यादा कलर और डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Jaya kishori instagram

चोरी करें Parineeti Chopra के ब्यूटी सीक्रेट

बॉब कट में चुनें ऐसी साड़ी, Mandira Bedi के 8 लुक से लें Tips

सांप-छिपकली वाली ज्वैलरी करें ट्राई, बनें 'खतरों के खिलाड़ी'

अमरनाथ यात्रा पर ये फास्ट फूड बैन? क्या खा सकेंगे देखें लिस्ट