Hindi

ट्रेंडिंग ज्वैलरी

कपड़ों के साथ अगर आप अपनी ज्वैलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो देर किस बात की। इन दिनों सांप-छिपकली वाली रेपटाइल ज्वैलरी काफी ट्रेंडिंग में हैं। इसे जरूर ट्राई करें।

Hindi

क्लासी नेकपीस

करीना कपूर की तरह आप भी अपने किसी गाउन के साथ ये स्नैक नेकपीस ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आपको कुछ भी और कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: kareena kapoor instagram
Hindi

टाइगर फेस नेकलेस

दीपिका पादुकोण का ये टाइगर फेस नेकलेस भला किसे नहीं याद। आप भी इसे किसी भी वेस्टर्न अटायर के साथ मैच कर सकती हैं। ये आपको सबसे हटकर लुक देगा।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

क्रोकोडाइल नेकपीस

उर्वशी रौतेला का ये क्रोकोडाइल नेकपीस काफी अच्छा ऑप्शन है। ये ना सिर्फ आपके लुक को हटकर बनाएगा बल्कि आप ऐसे की रेपटाइल ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

Image credits: urvashi rautela instagram
Hindi

सिल्वर टच

रेपटाइल ज्वैलरी इनदिनों आपको हर किसी कलर में आसानी से मिल जाएगी। आप अपने आउटफिट से हिसाब से इसे चूज कर सकती हैं। ये सिंपल सिल्वर नेकलेस भी अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: priyanka chopra instagram
Hindi

डबल कलर

ऐश्वर्या राय के इस नेकपीस को स्नैक डिजाइन में बनाया गया है। आप भी अपनी मैचिंग के हिसाब से ऐसा कुछ डबल कलर वाला पीस चुन सकती हैं।

Image credits: aishwarya rai instagram
Hindi

ट्रेंडी छिपकली डिजाइन

इन दिनों वैसे क्रोकोडाइल और छिपकली डिजाइन वाले रेपटाइल ज्वैलरी ज्यादा चॉइस में हैं। ये काफी हटकर लुक देते हैं। 

Image credits: urfi javed instagram
Hindi

वॉक डिजाइन

आप चाहें से रेपटाइल टच वाली इस तरह की वॉच भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी खूबसूरत दिखती हैं। 

Image credits: shilpa shetty instagram

अमरनाथ यात्रा पर ये फास्ट फूड बैन? क्या खा सकेंगे देखें लिस्ट

नम्रता मल्ला के ब्रा स्टाइल को करें रिक्रिएट, 10 PHOTOS देख लें IDEA

समुद्र की गहराई में लगा है शानदार बिस्तर, हनीमून के लिए है बेस्ट प्लेस

सांवली लड़कियों के लिए हिट हैं Kajol से 7 Fashion Tips