शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सजना संवरना किसे नहीं पसंद। लेकिन अगर आपके बाल छोटे हों और ट्रेडिशनल लुक चाहता हैं ट्राई करें मंदिरा बेदी के ये 10 लुक।
अगर आप ज्यादा हेवी लुक नहीं चाहती हैं तो मंदिरा की तरह ऐसी सिंपल साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग रंग की ज्वेलरी भी चूज कर सकती हैं।
Image credits: mandira bedi insatgram
Hindi
गेस्ट लुक
अगर आप गेस्ट के तौर पर किसी शादी को अटेंड करने वाली है तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रखें कि अगर आपको किसी नॉर्मल फंक्शन में जाना है तो हैवी ज्वेलरी ना पहने।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
बॉर्डर साड़ी
मंदिरा की तरह आप भी गोल्डन बॉर्डर साड़ी लुक अपना सकती है। स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट इयररिंग इस लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
समर लुक
समर के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट है। इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन रंग का बैकलेस ब्लाउज भी पहन सकती।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
एलिगेंट लुक
अगर आप खुद को एलिगेंट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह की साड़ी चुनें। फंक्शन के हिसाब से भी यह साड़ी बहुत सुंदर है, इस तरह का लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
खादी साड़ी
आप साड़ी पहनने के शौकीन हैं तो मंदिरा की तरह ये खादी साड़ी एक बार जरूर पहने। साड़ी पर बनी खूबसूरत डिजाइन इसे और ज्यादा आकर्षक बना रही है।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
लाइट कलर
मंदिरा का यह लुक समर में इंस्पिरेशन लेने लायक है। सुंदर साड़ी के साथ उन्होंने पर्ल ज्वेलरी पहनी है और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है।