Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

आप न्यासा के जैसा डिजाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज देख सकते हैं। ब्रालेट ब्लाउज का चलन लंबे समय से महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। इसे आप साड़ी, लहंगा या शारा के साथ कैरी कर सकती हैं।

Hindi

जिक जैक डिजाइन

मार्केट में ब्लाउज के नए-नए डिजाइन आते रहते हैं। अगर आप अपनी स्किन को ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहती हैं तो ब्लाउड के बैक में ये नेट वाला जिक जैक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन

आप शॉर्ट लेंथ ब्लाउज डिजाइन का विकल्प भी चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन आपको एथनिक के साथ-साथ ग्लैमरस लुक देंगे।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

स्क्वायर शेप ब्लाउज

शॉर्ट-बाजू के साथ स्क्वायर शेप ब्लाउज डिजाइन आपके आउटफिट को एकदम अलग और काफी सुंदर बना सकते हैं। आप एकबार इस तरह का डिजाइन जरूर ट्राई करें।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन चोली

हॉल्टर नेकलाइन चोली के फैशन का क्रेज भी काफी ज्यादा है। ये अब गर्ल्स में शॉर्ट लेंथ चोली डिजाइन में भी देखने को मिल रहा है।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप चोली

इस तरह की नूडल स्ट्रैप चोली को आप साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपके कंधे बहुत चौड़े हैं तो आपको इस तरह का ब्लाउज पहनना चाहिए।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज

सीक्वेन ब्लाउज का फैशन भी काफी चलन में है। साड़ी से लेकर लहंगे में यह डिजाइन पसंद किए जाते हैं। सिंपल साड़ी के साथ सीक्वेन ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

ट्रेंडी वी नेक

इन दिनों वीनेक काफी ट्रेंडी और न्यू है। इस ब्लाउज डिजाइन के साथ आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: nysa devgan instagram

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं Jaya Kishori के 10 सलवार सूट

चोरी करें Parineeti Chopra के ब्यूटी सीक्रेट

बॉब कट में चुनें ऐसी साड़ी, Mandira Bedi के 8 लुक से लें Tips

सांप-छिपकली वाली ज्वैलरी करें ट्राई, बनें 'खतरों के खिलाड़ी'