आप न्यासा के जैसा डिजाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज देख सकते हैं। ब्रालेट ब्लाउज का चलन लंबे समय से महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। इसे आप साड़ी, लहंगा या शारा के साथ कैरी कर सकती हैं।
मार्केट में ब्लाउज के नए-नए डिजाइन आते रहते हैं। अगर आप अपनी स्किन को ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहती हैं तो ब्लाउड के बैक में ये नेट वाला जिक जैक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
आप शॉर्ट लेंथ ब्लाउज डिजाइन का विकल्प भी चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन आपको एथनिक के साथ-साथ ग्लैमरस लुक देंगे।
शॉर्ट-बाजू के साथ स्क्वायर शेप ब्लाउज डिजाइन आपके आउटफिट को एकदम अलग और काफी सुंदर बना सकते हैं। आप एकबार इस तरह का डिजाइन जरूर ट्राई करें।
हॉल्टर नेकलाइन चोली के फैशन का क्रेज भी काफी ज्यादा है। ये अब गर्ल्स में शॉर्ट लेंथ चोली डिजाइन में भी देखने को मिल रहा है।
इस तरह की नूडल स्ट्रैप चोली को आप साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपके कंधे बहुत चौड़े हैं तो आपको इस तरह का ब्लाउज पहनना चाहिए।
सीक्वेन ब्लाउज का फैशन भी काफी चलन में है। साड़ी से लेकर लहंगे में यह डिजाइन पसंद किए जाते हैं। सिंपल साड़ी के साथ सीक्वेन ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।
इन दिनों वीनेक काफी ट्रेंडी और न्यू है। इस ब्लाउज डिजाइन के साथ आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।