Hindi

काजोल का सिजलिंग अंदाज

काजोल (Kajol) ने एक बार फिर अपने सिजलिंग अंदाज से फैन्स को दीवाना बना दिया है। नई फोटोशूट में काजोल ब्लैक कलर की जॉर्जट साड़ी में कमाल का फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

Hindi

डिजाइनर ब्लाउज

काजोल ने वायरल फोटोज में कैमरा के लिए एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक जॉर्जट साड़ी को स्टाइल करने के लिए शानदार डिजाइनर फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

बन हेयर स्टाइल

काजोल ने इस बोल्ड लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप के साथ बोल्ड आईलाइनर लगाकर आंखों को सजाया है। वहीं बालों का उन्होंने बन बनाया है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

छाईं काजोल की फोटोज

काजोल की इन फोटोज ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। देखते ही देखते कई लड़कियों का दिल काजोल की इस काली साड़ी पर अटक गया है। 

Image credits: kajol instagram
Hindi

लाइट ज्वैलरी

वैसे काजोल ने लुक को बहुत ही सिंपल और अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्लासिक ईयरिंग्स और रिंग्स कैरी की हैं। साथ ही उन्होंने रेड कलर की बिंदी लगाकर कमाल कर दिया है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

साड़ी रीक्रिएट

अगर आप काजोल के इस लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो आपको ऑनलाइन ऐसी जॉर्जट साड़ी 1000 रुपए की में मिल जाएगी। हालांकि आप अपने बजट के मुताबिक छोटी और अच्छा फेब्रिक भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Myntra
Hindi

सिंपल स्टाइल

ऑनलाइन साड़ी खरीदने के बाद आप कालोज की तरह ऐसा ही ब्लाउज सिलवा सकती हैं और ज्वैलरी ले सकती हैं। आप इस पूरे लुक को सिर्फ 2 से ढाई हजार तक के बजट में आसानी ने रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: kajol instagram
Hindi

कोर्टरूम ड्रामा वेब फिल्म

काजोल जल्द ही कोर्टरूम ड्रामा वेब फिल्म लेकर आ रही हैं। जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। एक्ट्रेस फिलहाल इसी के प्रमोशन में बिजी हैं।

Image credits: kajol instagram

Dos and Don'ts: कुत्ते के काटने पर क्या करें और क्या ना करें?

मानसून में ऑयली स्किन को इन 5 Tips की मदद से रखें खिला-खिला

सोनम बाजवा का देसी लुक्स जीत लेगा मन, 12 PHOTOS में देखें दिलकश अदाएं

टीचर की नौकरी छोड़ बनी जलपरी, अब ऐसे कमाती है पैसा