बढ़ती उम्र के साथ समझ नहीं आता है कि कैसे सलवार सूट पहनें? यहां देखें काजोल का सलवार सूट कलेक्शन, जिसे 50 प्लस वूमन भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन वाइट सिल्क सूट
ऑफिस या किटी पार्टी के लिए सूट चाहिए तो ज्यादा पैसे वेस्ट ना करें। काजोल की तरह आप ऐसा वाइट कॉटन सिल्क सूट चुनें।आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट 1k तक ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल दुपट्टा अनारकली सूट
बैली फैट या कमर ज्यादा है तो अनारकली सूट चुनें। हर उम्र की महिला पर ये खूब खिलते हैं। हालांकि फिटिंग थोड़ी लूज रखें, ताकि लुक स्टनिंग लगे।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट जरी वर्क शरारा सेट
काजोल का ये शानदार पोल्का प्रिंट जरी वर्क शरारा सेट कमाल की चॉइस है। ऑनलाइन 700-1000 रु में ऐसा सेट मिल जाएंगा। इसे आप जब स्टाइल करेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी लेस वर्क कुर्ती सेट
हल्के लेस वर्क में आपको इस तरह से स्टनिंग कुर्ती सेट मिल जाएंगे। ज्यादा उम्र की लेडी पर ऐसे सूट बहुत ही कमाल का लुक देते हैं। ये ओवर भी नहीं लगते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा वर्क फ्लोरलेंथ सूट सेट
हर लेडी के वॉर्डरोब में काजोल सा हैवी सितारा वर्क फ्लोरलेंथ सूट सेट भी होना चाहिए। ऐसे सेट पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। आप भी इसे पहनकर खूब फिट लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड दुपट्टा प्लेन फ्रॉक सूट सेट
काजोल की तरह मैरिड महिलाएं इस तरह का स्टाइलिश प्रिंटेड दुपट्टा प्लेन फ्रॉक सूट सेट भी खरीद सकती हैं। इसे जब आप सिल्वर इयररिंग्स संग स्टाइल करेंगी तो रॉयल लगेंगी।