गर्मी में नहीं चिपकेगी ब्रा-स्ट्रैप? 5 Tips से नहीं बनेंगे निशान
Other Lifestyle Apr 14 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ब्रा के निशान और रैशेज कैसे हटाएं
गर्मियों में ब्रा-स्ट्रैप्स का स्किन से चिपकना और निशान छोड़ जाना बहुत आम परेशानी है, खासकर तब जब पसीना ज्यादा आता है। जानें 5 असरदार टिप्स जो रेड मार्क्स और इरिटेशन को दूर रखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिलिकॉन या कुशन ब्रा-स्ट्रैप पैड्स
अब मार्केट में सॉफ्ट सिलिकॉन या फोम के पैड्स मिलते हैं जिन्हें स्ट्रैप के नीचे लगाया जा सकता है। ये पसीने को सोखते हैं और स्ट्रैप को स्किन से अलग रखते हैं, जिससे दिक्कत नहीं होती।
Image credits: instagram
Hindi
मॉइश्चराइजिंग पाउडर या एंटी-सवे
जहां स्ट्रैप लगता है वहां हल्का बेबी पाउडर या एंटी-सवे क्रीम लगाएं। ये पसीना कम करता है और स्किन को ड्राई रखता है जिससे स्ट्रैप चिपकता नहीं और स्किन को रैशेज़ भी नहीं होते।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन फैब्रिक वाली ब्रा पहनें
सिंथेटिक फैब्रिक पसीना रोके और स्ट्रैप्स चिपचिपे हो जाते हैं। गर्मियों में 100% कॉटन या breathable mesh फैब्रिक वाली ब्रा पहनें। इससे स्किन फ्रेश रहेगी और स्ट्रैप्स चिपकेंगे नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
चौड़े स्ट्रैप वाली ब्रा चुनें
पतले स्ट्रैप्स जल्दी स्किन में धंसते हैं और गहरे निशान छोड़ते है। गर्मियों में broad strap bras या sports bras पहनें जिनके स्ट्रैप्स सॉफ्ट और चौड़े होते हैं इससे दबाव कम पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
सही साइज और फिट ब्रा पहनें
सबसे जरूरी है कि आपकी ब्रा का साइज बिल्कुल परफेक्ट हो। बहुत टाइट स्ट्रैप्स स्किन पर दबाव डालते हैं जिससे रेडनेस और निशान बनते हैं। फिटिंग सही होगी तो ये चिपकेंगे नहीं।