सिर में पंख से लेकर फूलों तक, देखें सेलेब्स के अतरंगी स्पॉटेड लुक
Hindi

सिर में पंख से लेकर फूलों तक, देखें सेलेब्स के अतरंगी स्पॉटेड लुक

सनी लियोनी का मोनोक्रोम लुक
Hindi

सनी लियोनी का मोनोक्रोम लुक

मैग्नीज फोटोशूट के साथ सेलेब्स और मॉडल के अतरंगी फैशन दिखें। सनी लियोनी ने ब्लैक डीप नेक ब्लेजर के साथ पैंट वियर किया। साथ में सर्कल क्राउन काफी इंप्रसिव लगा।

Image credits: our own
फ्रिल ड्रेस में सना कपूर
Hindi

फ्रिल ड्रेस में सना कपूर

फ्रिल रॉयल ब्लू ड्रेस में शाहिद कपूर की बहन सना कपूर प्रिंसेस लग रही हैं। साथ में ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स उन्हें खास लुक दे रही हैं। 

Image credits: our own
ड्रेस के साथ लहंगा कॉम्बिनेशन
Hindi

ड्रेस के साथ लहंगा कॉम्बिनेशन

आपने शायद ये फैशनेबल लुक न देखा हो। हॉर्स प्रिंट की ड्रेस में नीचे की तरफ थाई स्लिट लुक दिया गया है। 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट गाउन के साथ हैट

लॉन्ग टेल व्हाइट गाउन के साथ हैट लगाए मॉडल ने हाथों में येलो ग्लव्स पहनें हैं। साथ में मैचिंग हैट भी है। आप इस लुक के बारे में क्या कहेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

सिर में फैदर क्राउन

फैदर क्राउन दिखने में किसी बर्ड थीम का अहसास करा रहा है। ओवरऑल लुक देखने लायक है। 

Image credits: our own
Hindi

साटन ड्रेस में 2 ब्रेड हेयरस्टाइल

स्कूल टाइम में 2 ब्रेड के बाद कम ही लोग ऐसा लुक कैरी करते हैं। ये हेयरस्टाइल थोड़ा अतरंगी लग रहा है।

Image credits: our own

मर्दाना बॉडी दिखेगी मनमोहिनी! पहनें Mandira Bedi सी 7 साड़ी

ना मोटापा ना पसीना ! सिर्फ 600 रु में पाएं कूल कॉटन शरारा सूट

बिना प्रिंट की सादी कॉटन साड़ी में लगेंगी रॉयल, 400 में गर्मियां हो जाएंगी पार

BF का मिलेगा अटेंशन! बनाएं Urvashi की 7 देसी हेयरस्टाइल