मैग्नीज फोटोशूट के साथ सेलेब्स और मॉडल के अतरंगी फैशन दिखें। सनी लियोनी ने ब्लैक डीप नेक ब्लेजर के साथ पैंट वियर किया। साथ में सर्कल क्राउन काफी इंप्रसिव लगा।
फ्रिल रॉयल ब्लू ड्रेस में शाहिद कपूर की बहन सना कपूर प्रिंसेस लग रही हैं। साथ में ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स उन्हें खास लुक दे रही हैं।
आपने शायद ये फैशनेबल लुक न देखा हो। हॉर्स प्रिंट की ड्रेस में नीचे की तरफ थाई स्लिट लुक दिया गया है।
लॉन्ग टेल व्हाइट गाउन के साथ हैट लगाए मॉडल ने हाथों में येलो ग्लव्स पहनें हैं। साथ में मैचिंग हैट भी है। आप इस लुक के बारे में क्या कहेंगे।
फैदर क्राउन दिखने में किसी बर्ड थीम का अहसास करा रहा है। ओवरऑल लुक देखने लायक है।
स्कूल टाइम में 2 ब्रेड के बाद कम ही लोग ऐसा लुक कैरी करते हैं। ये हेयरस्टाइल थोड़ा अतरंगी लग रहा है।