सिर में पंख से लेकर फूलों तक, देखें सेलेब्स के अतरंगी स्पॉटेड लुक
Other Lifestyle Apr 14 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
सनी लियोनी का मोनोक्रोम लुक
मैग्नीज फोटोशूट के साथ सेलेब्स और मॉडल के अतरंगी फैशन दिखें। सनी लियोनी ने ब्लैक डीप नेक ब्लेजर के साथ पैंट वियर किया। साथ में सर्कल क्राउन काफी इंप्रसिव लगा।
Image credits: our own
Hindi
फ्रिल ड्रेस में सना कपूर
फ्रिल रॉयल ब्लू ड्रेस में शाहिद कपूर की बहन सना कपूर प्रिंसेस लग रही हैं। साथ में ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स उन्हें खास लुक दे रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
ड्रेस के साथ लहंगा कॉम्बिनेशन
आपने शायद ये फैशनेबल लुक न देखा हो। हॉर्स प्रिंट की ड्रेस में नीचे की तरफ थाई स्लिट लुक दिया गया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट गाउन के साथ हैट
लॉन्ग टेल व्हाइट गाउन के साथ हैट लगाए मॉडल ने हाथों में येलो ग्लव्स पहनें हैं। साथ में मैचिंग हैट भी है। आप इस लुक के बारे में क्या कहेंगे।
Image credits: our own
Hindi
सिर में फैदर क्राउन
फैदर क्राउन दिखने में किसी बर्ड थीम का अहसास करा रहा है। ओवरऑल लुक देखने लायक है।
Image credits: our own
Hindi
साटन ड्रेस में 2 ब्रेड हेयरस्टाइल
स्कूल टाइम में 2 ब्रेड के बाद कम ही लोग ऐसा लुक कैरी करते हैं। ये हेयरस्टाइल थोड़ा अतरंगी लग रहा है।