गर्मियों में आप बिना प्रिंट की कॉटन साड़ियां पहन सकती हैं। शादी पीले रंग की साड़ी के साथ कॉटन का ब्लाउज पहनें। ₹400 की साड़ी में आप रॉयल दिखेंगी।
आप चाहे तो डिफरेंट बॉर्डर वाली साड़ियां भी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में बॉर्डर खास होते हैं। आप इन्हें मैचिंग या गैर कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पहन कर सजें।
आप चाहे तो कॉटन के साथ हल्का सिल्क मिक्स साड़ी फैब्रिक भी गर्मियों में इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दिखने में बेहद खास होते हैं।
टैशल पल्लू वाली साड़ी भी खूबसूरत बना देंगी। प्लेन साड़ियों में हल्का गोल्डन बॉर्डर चुनें जो दिखने में चमकीला होता है।
आप चाहे तो गर्मियों में सस्ती खादी साड़ियां भी खरीद सकती है। प्लेन साड़ियां चाहे तो प्रिंटेड या प्लेन ब्लाउज के साथ पेयर करें।
अगर साड़ी गर्मियों में स्टाइल करना चाहती हैं तो मल्टी लेयर टेशल लटकन चुन सकती हैं। सफेद साड़ी के साथ लाल रंग के टैशल जंच रहे हैं।