बिना प्रिंट की सादी कॉटन साड़ी में लगेंगी रॉयल, 400 में हो जाएगा काम
Hindi

बिना प्रिंट की सादी कॉटन साड़ी में लगेंगी रॉयल, 400 में हो जाएगा काम

येलो प्लेन कॉटन साड़ी
Hindi

येलो प्लेन कॉटन साड़ी

गर्मियों में आप बिना प्रिंट की कॉटन साड़ियां पहन सकती हैं। शादी पीले रंग की साड़ी के साथ कॉटन का ब्लाउज पहनें। ₹400 की साड़ी में आप रॉयल दिखेंगी। 

Image credits: social media
कॉटन की बिना प्रिंट वाली साड़ी
Hindi

कॉटन की बिना प्रिंट वाली साड़ी

आप चाहे तो डिफरेंट बॉर्डर वाली साड़ियां भी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में बॉर्डर खास होते हैं। आप इन्हें मैचिंग या गैर कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पहन कर सजें। 

Image credits: social media
चौड़े बॉर्डर की प्लेन कॉटन साड़ी
Hindi

चौड़े बॉर्डर की प्लेन कॉटन साड़ी

आप चाहे तो कॉटन के साथ हल्का सिल्क मिक्स साड़ी फैब्रिक भी गर्मियों में इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दिखने में बेहद खास होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्क-कॉटन ग्रीन साड़ी

टैशल पल्लू वाली साड़ी भी खूबसूरत बना देंगी। प्लेन साड़ियों में हल्का गोल्डन बॉर्डर चुनें जो दिखने में चमकीला होता है। 

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज खादी साड़ी

आप चाहे तो गर्मियों में सस्ती खादी साड़ियां भी खरीद सकती है। प्लेन साड़ियां चाहे तो प्रिंटेड या प्लेन ब्लाउज के साथ पेयर करें। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टी लेयर टैशल साड़ी

अगर साड़ी गर्मियों में स्टाइल करना चाहती हैं तो मल्टी लेयर टेशल लटकन चुन सकती हैं। सफेद साड़ी के साथ लाल रंग के टैशल जंच रहे हैं। 

Image credits: social media

BF का मिलेगा अटेंशन! बनाएं Urvashi की 7 देसी हेयरस्टाइल

अक्खा रिश्तेदारी में नहीं मिलेगा कोई मैच! पहनें Rakul Preet सी 7 साड़ी

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, Krystle Dsouza से लें Makeup Idea

3+ बेटी लगेगी गुड्डी पटाखा! Baisakhi पर पहनाएं पटियाला सेट