रिलेटिव्स की पार्टी में ग्रेसफुल लगना है तो रकुल की तरह ऐसी मिरर बॉर्डर लेस प्लेन साड़ी चुनें। लुक को बेहद शानदार बनाने के लिए साथ में मिरर वर्क ब्रालेट पहनें।
ग्लैमरस लुक चाहिए तो रकुल की तरह ऐसी स्टनिंग अंदाज वाली ग्लिटरी सिल्वर साड़ी चुनें। ऐसी शिमरी साड़ी आपको परफेक्ट पार्टी लुक देगी। ऐसी साड़ी के साथ हमेशा डीप नेक ब्लाउज जमते हैं।
पिंक कलर हर लड़की का फेवरेट होता है। इसी कलर शेड वाली रकुल की ये ड्राई शेडेड फ्लोवर सिल्क साड़ी कमाल का ग्रेस दे रही है। इसमें शानदार प्रिंट्स हैं। इसे आप कट स्लीव ब्लाउज संग पहने।
बोल्ड और बिंदास लुक के लिए रकुल की ये हाई स्लिट शिमर साड़ी बेस्ट है। ऐसी रेडीमेड साड़ी आपको 1500 के बजट में मिल जाएगी। लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप से पूरा करें।
रकुल प्रीत इस रेड साड़ी में गजब लग रही हैं। आप भी ऐसी सिंपल लेकिन क्लासी रेड साड़ी से खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी पहनें।
वेवी हेयर और बोल्ड आई मेकअप के साथ आप इस तरह की सितारा लाइनिंग बॉर्डर पेस्टल साड़ी चुन सकती हैं। लुक को और भी स्टनिंग बनाने के लिए आप इसे एंब्रायडर्ड ब्लाउज संग कैरी करें।
रकुलप्रीत का यह लुक खासतौर पर वेडिंग रिसेप्शन या नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। आप इस तरह की लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी, मार्केट से 1000 की रेंज में चुन सकती हैं।