Hindi

अक्खा रिश्तेदारी में नहीं मिलेगा कोई मैच! पहनें Rakul Preet सी 7 साड़ी

Hindi

मिरर बॉर्डर लेस प्लेन साड़ी

रिलेटिव्स की पार्टी में ग्रेसफुल लगना है तो रकुल की तरह ऐसी मिरर बॉर्डर लेस प्लेन साड़ी चुनें। लुक को बेहद शानदार बनाने के लिए साथ में मिरर वर्क ब्रालेट पहनें। 

Image credits: Social Media
Hindi

स्टनिंग अंदाज देगी ग्लिटरी सिल्वर साड़ी

ग्लैमरस लुक चाहिए तो रकुल की तरह ऐसी स्टनिंग अंदाज वाली ग्लिटरी सिल्वर साड़ी चुनें। ऐसी शिमरी साड़ी आपको परफेक्ट पार्टी लुक देगी। ऐसी साड़ी के साथ हमेशा डीप नेक ब्लाउज जमते हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

ड्राई शेडेड फ्लोवर सिल्क साड़ी

पिंक कलर हर लड़की का फेवरेट होता है। इसी कलर शेड वाली रकुल की ये ड्राई शेडेड फ्लोवर सिल्क साड़ी कमाल का ग्रेस दे रही है। इसमें शानदार प्रिंट्स हैं। इसे आप कट स्लीव ब्लाउज संग पहने।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट ब्लैक शिमर साड़ी

बोल्ड और बिंदास लुक के लिए रकुल की ये हाई स्लिट शिमर साड़ी बेस्ट है। ऐसी रेडीमेड साड़ी आपको 1500 के बजट में मिल जाएगी। लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप से पूरा करें।

Image credits: Social Media
Hindi

जरी रेड साड़ी में रॉयल एलिगेंस

रकुल प्रीत इस रेड साड़ी में गजब लग रही हैं। आप भी ऐसी सिंपल लेकिन क्लासी रेड साड़ी से खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Social Media
Hindi

सितारा लाइनिंग बॉर्डर पेस्टल साड़ी

वेवी हेयर और बोल्ड आई मेकअप के साथ आप इस तरह की सितारा लाइनिंग बॉर्डर पेस्टल साड़ी चुन सकती हैं। लुक को और भी स्टनिंग बनाने के लिए आप इसे एंब्रायडर्ड ब्लाउज संग कैरी करें।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

रकुलप्रीत का यह लुक खासतौर पर वेडिंग रिसेप्शन या नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। आप इस तरह की लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी, मार्केट से 1000 की रेंज में चुन सकती हैं। 

Image credits: Social Media

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, Krystle Dsouza से लें Makeup Idea

3+ बेटी लगेगी गुड्डी पटाखा! Baisakhi पर पहनाएं पटियाला सेट

पल-पल ना मानेंगे टिंकू जिया! 1st नाइट पर चुनें Deep Neck Blouse

बेटी के लिए नाम खोजना हुआ आसान, अपनी लाडली के लिए चुने यूनिक नेम