जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, Krystle Dsouza से लें Makeup Idea
Hindi

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, Krystle Dsouza से लें Makeup Idea

क्रिस्टल डिसूजा मेकअप लुक कमाल
Hindi

क्रिस्टल डिसूजा मेकअप लुक कमाल

क्रिस्टल डिसूजा अपनी खूबसूरती को इंहेंस करने के लिए शानदार मेकअप करती हैं। उनसे मेकअप आइडिया लेकर आप भी डीवा बन सकती हैं। 

Image credits: instagram
मिनिमल मेकअप
Hindi

मिनिमल मेकअप

क्रिस्टल डिसूजा अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने के लिए कम मेकअप किया है। नेचुरल स्किन टोन मेकअप करते हुए आइलेस लगाया है और आईलाइनर जोड़ा है। हल्का सा शैडो यूज किया है।

Image credits: instagram
पार्टी मेकअप
Hindi

पार्टी मेकअप

फंक्शन या पार्टी के लिए आप क्रिस्टल के इस मेकअप लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्राउन आइज टच देते हुए ग्लॉसी लिप्स रखा है। आइलाइनर को हल्का बाहर निकाला है।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड मेकअप

सिंपल और नेचुरल लुक के लिए आप क्रिस्टल के इस मेकअप लुक से आइडिया ले सकती हैं। हल्का फाउंडेशन, सॉफ्ट आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

एचडी मेकअप

एचडी मेकअप में क्रिस्टल प्लॉलेस स्किन फ्लॉन्ट कर रही हैं। स्मोकी आइज और डार्क लिपस्टिक के साथ ब्लैक ड्रेस लुक पूरा किया है। कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट मेकअप है।

Image credits: instagram
Hindi

डे मेकअप लुक

क्रिस्टल ने डे के लिए नेचुरल मेकअप चुना हैं। हल्का फाउंडेशन के साथ पिकिंस टोन दिया है और रेड लिपस्टिक जोड़ा है।

Image credits: instagram

3+ बेटी लगेगी गुड्डी पटाखा! Baisakhi पर पहनाएं पटियाला सेट

पल-पल ना मानेंगे टिंकू जिया! 1st नाइट पर चुनें Deep Neck Blouse

बेटी के लिए नाम खोजना हुआ आसान, अपनी लाडली के लिए चुने यूनिक नेम

पैडेड हो या नॉन पैडेड, शादी के लिए बनवाएं बेहतरीन Fancy Blouse Design