Hindi

BF का मिलेगा अटेंशन! बनाएं Urvashi की 7 देसी हेयरस्टाइल

Hindi

लॉन्ग इंडियन ब्रेड गजरा हेयर स्टाइल

ये बहुत ईजी हेयर ऑप्शन है जिसे 10 मिनट में बनाया जा सकता है। आप देसी लुक पाने के लिए साड़ी या सूट पर ऐसी लॉन्ग इंडियन ब्रेड गजरा हेयर स्टाइल बनाकर स्वैग दिखा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साइड फिशटेल हेयर स्टाइल

ग्लैमरस डीवा लगना चाहती हैं तो बालों में मैसी साइड फिशटेल हेयर स्टाइल कर लें। लेयरिंग में बालों को आगे से खुला छोड़े और साइड से फिशलेट बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेडेड हाई बन हेयर स्टाइल

बालों में बाऊंस-ग्रोथ दोनों हैं तो कुछ अलग ट्राई करते स्लीक बन बनाएं। एक्ट्रेस ने खासतौर पर ब्रेडेड हाई बन हेयर स्टाइल चुनी है। फ्रंट से स्लीक लुक चुना है। ये साड़ी संग खिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई पोनीटेल

एवरग्रीन और आसान ऑप्शन चाहिए तो आपको ऐसी स्लीक हाई पोनीटेल चुननी चाहिए। इसे बनाने के बाद आप हेयर स्प्रे जरूर यूज करें। ताकि बाल एकदम सेट रहें।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी कर्ल हेयरस्टाइल

बाल ज्यादा लंबे नहीं है तो जूड़ा और स्ट्रेट हेयर की बजाय कर्ल हेयर चुनें। ये लहंगा-साड़ी के अलावा हर ड्रेस संग खिलेगी। देसी गर्ल जैसा नूर चाहिए तो इसे जरूर चुनें।

Image credits: Facebook
Hindi

फ्रेंचटेल ब्रेडेड हेयरस्टाइल

इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप ऐसी फ्रेंचटेल ब्रेडेट हेयरस्टाइल चुनें। ये जींस और ड्रेसेस पर कमाल लगती है। आगे से क्राउन एरिया में फ्रेंचटेल ब्रेड बनाएं और पीछे बालों को हाफ क्लच करे।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ क्लच हेयर स्टाइल

सूट-साड़ी के साथ सिंपल हेयर स्टाइल डिमांड में रहती है। आप भी बालों में आगे से पफ बनाते हुए पीछे हाफ क्लच हेयर स्टाइल बना लें। चाहें तो पर्ल या पिर चेन एक्ससेरीज से इसे सजा दें।

Image credits: Facebook

अक्खा रिश्तेदारी में नहीं मिलेगा कोई मैच! पहनें Rakul Preet सी 7 साड़ी

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, Krystle Dsouza से लें Makeup Idea

3+ बेटी लगेगी गुड्डी पटाखा! Baisakhi पर पहनाएं पटियाला सेट

पल-पल ना मानेंगे टिंकू जिया! 1st नाइट पर चुनें Deep Neck Blouse