Hindi

ना मोटापा ना पसीना ! सिर्फ 600 रु में पाएं कूल कॉटन शरारा सूट

Hindi

गर्मियों के लिए कॉटन सलवार सूट

गर्मियों में ढीले-ढाले कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। पसीना और खुजली से बचना चाहती हैं तो 600 रुपए के अंदर कॉटन शरारा सूट खरीदें। ये स्टाइल के साथ जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन शरारा सूट

फुल स्लीव पर इस तरह के कॉटन शरारा सूट आप 600 रु में बाय कर सकती हैं। ऑफिस जाती हैं तो इसे ऑक्सीडाइज्ड झुमकी और कोल्हापुरी चप्पल संग स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड शरारा सूट

प्रिंटेड शरारा सूट शॉर्ट कुर्ती पर आते हैं। कैजुअल आउटिंग या किटी पार्टी के लिए ये बढ़िया विकल्प है। साथ में स्टड इयररिंग्स, न्यूड मेकअप और जूती पहनें। हेयरस्टाइल को मिनिमल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर कॉटन शरारा सूट

कैजुअल से हटकर पार्टी वियर पर भी कॉटन शरारा सूट की भारी रेंज मिल जाएगी। हालांकि ये थ्री पीस में आते हैं तो थोड़े महंगे होंगे। नजदीकी शॉप पर 1000-3000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन

डबल शेड पर ये कॉटन शरारा सूट एलीगेंट लुक दे रहा है। गर्मी में ज्यादा चटक रंग नहीं पसंद किये जाते हैं। आप भी कुछ हल्का और आखों को भाने वाला ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा कॉटन सलवार सूट

अंगरखा प्रिंटेड कुर्ती के साथ मैचिंग सलवार रॉयल लग रहा है। आप इसे ऑफिस के अलावा पार्टी लुक के लिए भी चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और जूड़ा कमाल लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीवियर कॉटन सूट

ज्यादा बजट नहीं है तो सिंपल पैट्रन पर डेलीवियर कॉटन सूट खरीदें। ये शॉर्ट-लॉन्ग दोनों कुर्ती पर मिल जाएगा। जिसे आप कंट्रास्ट या मैचिंग दुपट्टा संग टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest

बिना प्रिंट की सादी कॉटन साड़ी में लगेंगी रॉयल, 400 में गर्मियां हो जाएंगी पार

BF का मिलेगा अटेंशन! बनाएं Urvashi की 7 देसी हेयरस्टाइल

अक्खा रिश्तेदारी में नहीं मिलेगा कोई मैच! पहनें Rakul Preet सी 7 साड़ी

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, Krystle Dsouza से लें Makeup Idea