मंदिरा बेदी की तरह दिखना है स्लिम और स्टाइलिश? जानें कैसे सही साड़ी चुनकर पाएं मनचाहा लुक। सिंपल साड़ी से लेकर कांजीवरम तक, हर अवसर के लिए परफेक्ट साड़ियां!
अगर आप ज्यादा हेवी लुक नहीं चाहती हैं तो मंदिरा बेदी की तरह ऐसी सिल्वर बॉर्डर प्लेन साटन साड़ी चुनें। इस तरह की सिंपल साड़ी के साथ कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज चूज कर सकती हैं।
सिल्वर या गोल्डन बॉर्डर के साथ आपको ऐसी लाइनिग बेस कॉटन ब्लेंड साड़ी आसानी से 1000 की रेंज में मिल जाएगी। इसे आप एल्बो स्लीव लॉन्ग लेंथ ब्लाउज संग वियर करेंगी तो बॉडी पर खूब जमेगी।
अगर गेस्ट के तौर पर किसी शादी को अटेंड करने वाली है तो ऐसी सिंगल शेड कांजीवरम सिल्क ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ी थोड़े मोट फैब्रिक में आती है और ये बॉडी शेप को काफी ग्रेस देती है।
किसी खास ओकेजन पर इस तरह की फैंसी कस्टमाइज नेट बॉर्डर प्लेन साड़ी बेस्ट ऑप्शन रहेगी। इसे आप ब्रालेट के साथ पहनें। किसी नॉर्मल फंक्शन में जाना है तो हैवी ज्वेलरी ना पहनें।
इंडियन स्वैद के लिए मंदिरा बेदी की तरह आप भी ऐसी गोल्डन ग्लैम बॉर्डर सिल्क साड़ी वाला लुक अपना सकती है। स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट इयररिंग के साथ इस लुक को कंप्लीट करें।
एलिगेंट लुक चाहती हैं तो ऐसी साड़ी चुनें। यह कंट्रास्ट शीयर पल्लू प्लेन साड़ी बहुत सुंदर है। ऐसी साड़ियां, बॉडी से ध्यान हटाने में मदद करती हैं। हर कोई सिर्फ आपकी साड़ी निहारेगा।
समर के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। इस तरह की बॉक्स ब्लॉक कॉटन साड़ी के साथ आप गोल्डन रंग का बैकलेस ब्लाउज भी पहनें। इसे दिनभर कैरी करना काफी आसान रहेगा।