Hindi

मर्दाना बॉडी दिखेगी मनमोहिनी! पहनें Mandira Bedi सी 7 साड़ी

Hindi

मंदिरा बेदी की फैंसी साड़ी डिजाइंस

मंदिरा बेदी की तरह दिखना है स्लिम और स्टाइलिश? जानें कैसे सही साड़ी चुनकर पाएं मनचाहा लुक। सिंपल साड़ी से लेकर कांजीवरम तक, हर अवसर के लिए परफेक्ट साड़ियां!

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर बॉर्डर प्लेन साटन साड़ी

अगर आप ज्यादा हेवी लुक नहीं चाहती हैं तो मंदिरा बेदी की तरह ऐसी सिल्वर बॉर्डर प्लेन साटन साड़ी चुनें। इस तरह की सिंपल साड़ी के साथ कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिग बेस कॉटन ब्लेंड साड़ी

सिल्वर या गोल्डन बॉर्डर के साथ आपको ऐसी लाइनिग बेस कॉटन ब्लेंड साड़ी आसानी से 1000 की रेंज में मिल जाएगी। इसे आप एल्बो स्लीव लॉन्ग लेंथ ब्लाउज संग वियर करेंगी तो बॉडी पर खूब जमेगी।

Image credits: mandira bedi instagram
Hindi

सिंगल शेड कांजीवरम सिल्क साड़ी

अगर गेस्ट के तौर पर किसी शादी को अटेंड करने वाली है तो ऐसी सिंगल शेड कांजीवरम सिल्क ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ी थोड़े मोट फैब्रिक में आती है और ये बॉडी शेप को काफी ग्रेस देती है।

Image credits: mandira bedi instagram
Hindi

कस्टमाइज नेट बॉर्डर प्लेन साड़ी

किसी खास ओकेजन पर इस तरह की फैंसी कस्टमाइज नेट बॉर्डर प्लेन साड़ी बेस्ट ऑप्शन रहेगी। इसे आप ब्रालेट के साथ पहनें। किसी नॉर्मल फंक्शन में जाना है तो हैवी ज्वेलरी ना पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ग्लैम बॉर्डर सिल्क साड़ी

इंडियन स्वैद के लिए मंदिरा बेदी की तरह आप भी ऐसी गोल्डन ग्लैम बॉर्डर सिल्क साड़ी वाला लुक अपना सकती है। स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट इयररिंग के साथ इस लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट शीयर पल्लू प्लेन साड़ी

एलिगेंट लुक चाहती हैं तो ऐसी साड़ी चुनें। यह कंट्रास्ट शीयर पल्लू प्लेन साड़ी बहुत सुंदर है। ऐसी साड़ियां, बॉडी से ध्यान हटाने में मदद करती हैं। हर कोई सिर्फ आपकी साड़ी निहारेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्स ब्लॉक कॉटन साड़ी

समर के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। इस तरह की बॉक्स ब्लॉक कॉटन साड़ी के साथ आप गोल्डन रंग का बैकलेस ब्लाउज भी पहनें। इसे दिनभर कैरी करना काफी आसान रहेगा।

Image credits: mandira bedi instagram

ना मोटापा ना पसीना ! सिर्फ 600 रु में पाएं कूल कॉटन शरारा सूट

बिना प्रिंट की सादी कॉटन साड़ी में लगेंगी रॉयल, 400 में गर्मियां हो जाएंगी पार

BF का मिलेगा अटेंशन! बनाएं Urvashi की 7 देसी हेयरस्टाइल

अक्खा रिश्तेदारी में नहीं मिलेगा कोई मैच! पहनें Rakul Preet सी 7 साड़ी