आप अपने रूम के इंटीरियर को स्टाइलिश लुक दें सकते हैं। आप यहां बोट शेप वाला स्टाइलिश सोफा लगा सकते हैं। इससे रूम का लुक एकदम बदल जाएगा।
यदि आपका रूम छोटा है तब भी आप यहां छोटा साइज का बोट शेप सोफा लगा सकते हैं। इससे आपके रूम का लुक शानदार दिखेगा और रिश्तेदार भी आपके घर पर ही डटे रहेंगे।
शॉर्ट हाइट बोट शेप सोफा भी ड्राइंग रूम का लुक चेंज कर सकता है। सोफा के साथ आप साइड में आर्टिफिशियल प्लांट्स से सजावट भी कर सकते हैं। इससे रूम का लुक और क्लासी दिखेगा।
रूम को रॉयल टच देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है हैंगिंग सोफा। आप मोटी जूट की रस्सी से सोफा को सेट कर सकते हैं। साथ ही इसपर कुशन लगाकर और स्टाइलिश बना सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका रूम एकदम डिफरेंट दिखें तो आप यहां डिजाइनर बोट शेप सोफा लगा सकते हैं। आप इस सोफा को एकदम बोट वाला लुक दें ताकि रूम का लुक शानदार दिखें।
रॉयल लुक बोट शेप सोफा रूम का पूरा नक्शा ही बदल देगा। इस पर आप लाल रंग के कुशन लगाएं, इससे रूम एकदम हटके होगा। घर आने वाले मेहमान आपकी पसंद की तारीफ करेंगे।
आप रूम के साइज के हिसाब से भी सोफा सेट कर सकते हैं। रूम छोटा है तो आप टू सीटर सोफा भी लगा सकते हैं। इसके साथ आप साइड लैम्प और वॉल पर पेंटिंग भी सजा सकते हैं।