आपके बाल लंबे हो या फिर छोटे, करिश्मा कपूर जैसी हेयर स्टाइल अपनाकर 40 प्लस मॉम भी खूबसूरत दिख सकती हैं। अपने छोटे बालों को सेंटर या साइड पार्ट करके उनमें फ्लावर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल बालों में पोनीटेल
गर्मियों में ऐसा लुक खूब जमेगा। आप शरारा या सूट के साथ करिश्मा कपूर जैसी पोनीटेल भी बना सकती हैं। सिंपल पोनीटेल ओवरऑल लुक को इनहेंस करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
हेयर पोनीटेल
आप चाहे तो हाफ हेयर पोनीटेल भी बना सकती हैं। सूट के साथ ऐसा लुक में जबरदस्त लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेड लोअर बन
अगर बाल छोटे हैं और बन बनाना चाहती हैं तो ब्रेड बनाकर लोअर बन क्रिएट करें। साथ में गजरा भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेट हेयर के साथ पोनीटेल
आप चाहे तो बालों को स्ट्रेट कर एक पोनीटेल भी बना सकती हैं जो साड़ी के साथ आपको गॉर्जियस लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
हेयर ब्रेड संग एथनिक लुक
करिश्मा कपूर ने लॉन्ग हेयर में ब्रेड बनाकर गोटापट्टी लगाई है जो उन्हें हुस्नपरी दिखा रही है। आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं।