बनारसी साड़ी पर इस तरह की हैवी गोल्ड ज्वेलरी एकदम परफेक्ट रहेगी।
प्लेन साड़ी पर इस तरह का स्टोन वाला चोकर सेट और स्टड इयररिंग्स आपको बेहतरीन लुक देंगे।
अगर आप अट्रैक्टिव और हैवी ज्वेलरी पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से मल्टी कलर स्टोन वाला नेक पीस, मांग टीका और शीश पट्टी पहन सकती हैं।
साड़ी पर स्मार्ट लुक के लिए आप इस तरीके का हैवी स्टोन वाले पेंडेंट सेट और एक लॉन्ग चैन डबल लेयर करके ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप ग्लैमरस लहंगा कैरी कर रहे हैं तो उसके साथ इस तरीके का डायमंड सेट बहुत स्टनिंग लुक आपको देगा। आप अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी भी ट्राई कर सकते हैं।
किसी भी सिंपल लहंगे पर इस तरह की एमराल्ड और पर्ल वाली ज्वेलरी एकदम परफेक्ट लगेगी।
अगर आप हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं करना चाहते तो इस तरीके का व्हाइट कुंदन स्टोन वाला नेकलेस कैरी कर सकते हैं। जिसमें रूबी की लटकन दी हुई है।
कंगना के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्रीयन नथ, झुमके और गले में हैवी चोकर सेट पहनी हैं।