Hindi

रुई को ऑर्गेनिक तरीके से घर में उगाएं, छोटे गमले में पाएं बंपर पैदावार

Hindi

कैसे लगाएं कपास प्लांट?

कॉटन का पौधा यानि कपास लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले को मिट्टी से भरके 4-5 बीजों को 1/2 से 1 इंच गहराई में बोएं। अब इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालें।

Image credits: facebook
Hindi

अंकुरित होने में 1-2 सप्ताह

ध्यान रहे कि हर 1-2 दिन पर पौधे में पानी डालें। बीजों को अंकुरित होने में 1-2 सप्ताह लग सकते हैं।सप्ताह में एक बार उर्वरक जरूर डालें, जिसमें पोटाश या पोटेशियम की मात्रा अधिक हो।

Image credits: instagram
Hindi

पौधे में फूल कब आते हैं?

बुआई के लगभग 45 दिनों के अंदर आपको पौधे में बड़े पीले फूल दिखाई देंगे। ये फूल मुरझाने के बाद बीजकोष बन जाते हैं। फिर, 130-150 दिनों के बाद फूटकर कपास के रूप में नजर आते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ऐसे ऑर्गेनिक रुई तैयार

इसी के साथ आपकी घर पर उगाई गई ऑर्गेनिक रुई तैयार है। इसे आप पूजा-पाठ या कॉस्मेटिक यूज में ले सकते हैं। साथ ही रुई और बीज दोनों को स्टोर करके रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ज्यादा पानी न डालें

कपास के पौधे में बहुत ज्यादा पानी न डालें। मिट्टी जब तक पूरी तरह से सूख न जाएं तब तक इसमें पानी डालने से आपको बचना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

अच्छी धूप की आवश्यकता

हमेशा आसपास मौजूद कचड़े की सफाई करते रहें। इस पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है। इसे हर समय छांव में बिल्कुल भी न रखें।

Image credits: social media

आईशैडो फैल गया या आईलाइनर बिगड़ गया? घबराएं नहीं करें ये 5 Hacks

करवा चौथ पर महारानी वाले ठाठ ! साड़ी संग चुनें प्रीता जैसे 8 नेकलेस

59 की उम्र में 30 वाली अदाएं! तारीफ सुन शर्मा गईं नीता अंबानी

Nyra Banerjee के 8 सेसी ब्लाउज डिजाइन, गरबा नाइट में कर देंगे गजब