रुई को ऑर्गेनिक तरीके से घर में उगाएं, छोटे गमले में पाएं बंपर पैदावार
Other Lifestyle Oct 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कैसे लगाएं कपास प्लांट?
कॉटन का पौधा यानि कपास लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले को मिट्टी से भरके 4-5 बीजों को 1/2 से 1 इंच गहराई में बोएं। अब इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालें।
Image credits: facebook
Hindi
अंकुरित होने में 1-2 सप्ताह
ध्यान रहे कि हर 1-2 दिन पर पौधे में पानी डालें। बीजों को अंकुरित होने में 1-2 सप्ताह लग सकते हैं।सप्ताह में एक बार उर्वरक जरूर डालें, जिसमें पोटाश या पोटेशियम की मात्रा अधिक हो।
Image credits: instagram
Hindi
पौधे में फूल कब आते हैं?
बुआई के लगभग 45 दिनों के अंदर आपको पौधे में बड़े पीले फूल दिखाई देंगे। ये फूल मुरझाने के बाद बीजकोष बन जाते हैं। फिर, 130-150 दिनों के बाद फूटकर कपास के रूप में नजर आते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
ऐसे ऑर्गेनिक रुई तैयार
इसी के साथ आपकी घर पर उगाई गई ऑर्गेनिक रुई तैयार है। इसे आप पूजा-पाठ या कॉस्मेटिक यूज में ले सकते हैं। साथ ही रुई और बीज दोनों को स्टोर करके रख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ज्यादा पानी न डालें
कपास के पौधे में बहुत ज्यादा पानी न डालें। मिट्टी जब तक पूरी तरह से सूख न जाएं तब तक इसमें पानी डालने से आपको बचना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
अच्छी धूप की आवश्यकता
हमेशा आसपास मौजूद कचड़े की सफाई करते रहें। इस पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है। इसे हर समय छांव में बिल्कुल भी न रखें।