Hindi

परफेक्ट लगेगी ब्रेस्ट की शेप, जब पटौदी बहू के 8 ब्लाउज डिजाइन पहनेंगी

Hindi

राउंड वाइल्ड नेक ब्लाउज

सीक्वेंस राउंड वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज में करीना का ब्रेस्ट परफेक्ट शेप में दिख रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

विदाउट शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन का यह ब्लाउज बोल्ड लुक देता है। छोटे ब्रेस्ट के साथ-साथ हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं भी इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

 पेटल्स कट में बने डीप वी-नेकलाइन का यह ब्लाउज डिजाइन सेक्सी लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आप फ्रंट के हिस्से को फ्लॉन्ट करना चाहती है तो फिर इस डिजाइन को कॉपी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट हुक ब्लाउज डिजाइन

प्लंजिंग स्टाइल में बने इस ब्लाउज के फ्रंट को वायर लुक से जोड़ा गया है। जो काफी यूनिक लुक देता है। फ्यूजन साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेकलाइन में बने इस ब्लाउज का स्लीव हटाकर वहां पर स्ट्रैप जोड़ा गया है। ब्लाउज के बॉटम पर पर्ल के छोटे-छोटे लटकन लगाए गए हैं। जो काफी खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज विद जैकेट

राउंडनेक ब्लाउज के साथ खूबसूरत जैकेट उपर से जोड़कर लहंगा के साथ करीना ने पहना है। दुपट्टे के साथ नहीं चाहती तो फिर इस तरह के ब्लाउज और लहंगा को पहन सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन में करीना बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। प्लेन ब्लाउज को साड़ी के साथ आप इस तरह भी डिजाइन कराके पहन सकती है। 

Image credits: Instagram

Family संग तो सिर्फ साउथ में ही जाएं घूमने, जानें इसके पीछे के 7 कारण

लड़कों की लग जाएगी लाइन, जब पहनेंगी ये दिव्यांका के ये 8 लहंगा डिजाइन

90s ब्यूटी Madhoo के 7 सोबर ब्लाउज डिजाइन, जो बना देगा टेलर भी

बहू से कम हसीन नहीं लगेगी नई सास, पहनें Kajol से 7 Blouse Designs